Loading election data...

पटना में प्राइवेट कंपनी के एमडी के गले से छीनी साेने की चेन और गर्दन पकड़ दे दिया धक्का

गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड में एडिशन आर्केड भवन के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के एमडी सुशील कुमार के गले से सोने की चेन छीन ली और गला पकड़ कर धक्का दे दिया. इसके कारण वह गिर पड़े और उन्हें चोटें आयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2022 9:43 AM

पटना. गांधी मैदान थाने के फ्रेजर रोड में एडिशन आर्केड भवन के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक निजी कंपनी के एमडी सुशील कुमार के गले से सोने की चेन छीन ली और गला पकड़ कर धक्का दे दिया. इसके कारण वह गिर पड़े और उन्हें चोटें आयी हैं. हालांकि, सुशील कुमार ने सोने की चेन पकड़ ली थी, इसके कारण बदमाश आधा हिस्सा ही ले जा पाये. इस संबंध में उन्होंने गांधी मैदान थाने में खित शिकायत दी है. जिस जगह घटना हुई है, उसके पास ही भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर का घर भी है. चेन में मां दुर्गा की बनी सोने की लॉकेट और चांदी का एक पेंडेंट भी लगा हुआ था. इसकी कीमत करीब एक लाख है.

मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे थे घर, फ्रेजर रोड की घटना

सुशील कुमार परिवार के साथ बिहार बोर्ड के पास स्थित मानसरोवर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में रहते हैं. वह मॉर्निंग वॉक के बाद घर की ओर लौट रहे थे. वह जैसे ही करीब 7:30 बजे एशियन आर्केड भवन के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन ली. हालांकि सुशील कुमार ने चेन को पकड़ लिया था, इसके कारण उसका आधा हिस्सा ही बदमाशों के हाथ लगा.

बदमाश एसपी वर्मा रोड होते हुए भाग गये

इस दौरान अपराधियों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गये और उन्हें चोट आयी. उनका मोबाइल फोन भी टूट गया. घटना के बाद बदमाश एसपी वर्मा रोड होते हुए भाग गये. सूचना पर कोतवाली व गांधी मैदान थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. इसमें दो युवकों की तस्वीर पुलिस को मिली है.

चेन स्नैचिंग को रोकने के लिए जवानों की तैनाती

चेन स्नैचिंग को रोकने और स्नैचरों को पकड़ने के लिए दो सब इंस्पेक्टर, चार कॉन्स्टेबल व 10 क्विक मोबाइल के जवानों की तैनाती की गयी है. यह टीम पटना के सेंट्रल एरिया की उन जगहों पर तैनात की गयी है, जहां हमेशा चेन स्नैचिंग की घटनाएं होती हैं. स्नैचरों के संबंध में पूरी जानकारी लेने का भी निर्देश एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी थानाध्यक्षों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version