14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बीच सड़क पर महिला को पटक कर दो स्नैचरों ने छीन ली सोने की चेन, लोग देखते रहे तमाशा, जानें पूरी बात

घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए गर्दनीबाग थाने की पुलिस महिला को लेकर घटनास्थल पहुंच गयी. पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, तो वहां का सीसीटीवी ही खराब था. जहां सीसीटीवी चल रहा था, वहां अपराधी कैद ही नहीं हो पाये

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की सत्या गैस एजेंसी के पास दो अपराधियों ने बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे एक महिला को बीच सड़क पर पटक कर उसके गले से डेढ़ भर की सोने की चेन छीन ली. पीड़िता पिंकी देवी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली है. अपराधियों ने कान की बाली भी छीनने का प्रयास किया है. महिला के साथ स्कूटी सवार दोनों अपराधी करीब तीन से चार मिनट तक उठा-पटक किया. अपराधियों ने चेन छीनने के दौरान गले को नाखून से नोंच भी दिया. यही नहीं, चेन बचाने के प्रयास में महिला के हाथ-पैर भी छिल गये हैं.

किसी ने नहीं की महिला की मदद 

चेन छिनतई के बाद महिला रोते हुए गर्दनीबाग थाने पहुंची. उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. महिला काफी डरी हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि मैं चोर-चोर चिल्ला रही थी, लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं की और अपराधी का कोई पीछा भी नहीं किया.

दांत का इलाज करा लौट रही थी महिला

पिंकी देवी ने बताया कि मैं डॉक्टर से दांत का इलाज करा कर ऑटो से लौट रही थी. काफी दूर से स्कूटी सवार दो युवक ऑटो के पीछे-पीछे थे. मैं जैसे ही गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की सत्या गैस एजेंसी के पास उतरी और ऑटो वाले को पैसा देकर जाने लगी, तभी स्कूटी सवार दोनों युवक मुझे सड़क पर धकेल दिया. मुझे लगा कि वे धक्का मारेंगे, लेकिन दोनों ने बीच सड़क पर पटक कर मेरे गले से सोने की चेन छीन ली और बाली छीनने के लिए कान को नोंचने लगे. पीड़ित महिला के गले पर अपराधियों के नाखून के निशान थे.

Also Read: NMCH के लापता डॉक्टर का 22 दिनों में भी नहीं मिला कोई सुराग, बहनोई के लिए शेखर सुमन ने की सीबीआई जांच की मांग
जहां घटना हुई, वहां का सीसीटीवी खराब, जहां मिला, वहां अपराधी गायब

घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए गर्दनीबाग थाने की पुलिस महिला को लेकर घटनास्थल पहुंच गयी. पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, तो वहां का सीसीटीवी ही खराब था. जहां सीसीटीवी चल रहा था, वहां अपराधी कैद ही नहीं हो पाये. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ब्लू और व्हाइट कलर की स्कूटी है. दोनों हेलमेट नहीं पहना हुए थे और जो स्कूटी चालक था, उसका चेहरा काफी काला था.,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें