हाजीपुर. बिहार में लुटेरे इतने बैखौफ हो चुके हैं कि बैंक काउंटर जैसी जगह पर भी छिनतई कर आराम से फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के गुदरी स्थित इंडियन बैंक में हुआ है. बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालने के दौरान दो लुटेरों ने कैश काउंटर पर ही शिक्षक से रुपया छिनतई कर भाग गये. वैसे दो में से एक को पकड़ लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक मसूद आलम बुधवार की सुबह अपने खाते से डेढ़ लाख रुपए निकालने को बैंक आये थे. उन्होंने जैसे ही कैश काउंटर पर पैसा हाथ में लिया, वहां खड़े दो युवकों ने उनसे करीब 50 हजार रुपये छिनतई कर भागने लगे. शिक्षक ने बैंक में हल्ला किया तो दोनों लुटेरे इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में एक लुटेरे ने 50,000 रुपये लेकर बैंक से फरार हो गया, लेकिन दूसरे को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. तत्काल इसकी सूचना हाजीपुर के नगर थाने पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. दरअसल बैंक की ऊपरी मंजिल से नीचे कूदने के दौरान उसकी पैर टूट गयी है. दूसरे लुटेरे को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शिक्षक मसूद आलम हैं. बुधवार को वो अपने खाते से पैसे निकालने के लिए हाजीपुर के इंडियन बैंक पहुंचे थे. इसी दौरान घात लगाए दो लुटेरों ने मौका देख उनसे छिनतई की. शिक्षक की नजर अपनी बैग पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत बैंक में ही हल्ला किया. इसके बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. एक लुटेरा भाग गया, लेकिन दूसरा लुटेरा सुनील मिश्रा को लोगों ने पकड़ लिया. सुनील मिश्रा पटना का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी नगर थाने की पुलिस खंगाल रही है. अपराधी के और साथी के बारे में पता लगाकर और दूसरे साथियों को पकड़ने के लिए नगर थाने की जहां-तहां छापेमारी कर रही है.