पटना के बिहटा में छिनतई की घटना, रुपये से भरा बैग लेकर फरार हुए बाइक सवार

राजधानी पटना में एक बार फिर छिनतई की घटना सामने आयी है. सोमवार को बिहटा में दो बाइक सवार अपराधियों ने व्यक्ति से रुपये से भरे बैग को छीन लिया और वहां से फरार हो गये. पीड़ित व्यक्ति एसबीआई बैंक से तीन लाख पचास हजार रूपये निकालकर अपने घर जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 9:09 PM

पटना. राजधानी पटना में एक बार फिर छिनतई की घटना सामने आयी है. सोमवार को बिहटा में दो बाइक सवार अपराधियों ने व्यक्ति से रुपये से भरे बैग को छीन लिया और वहां से फरार हो गये. पीड़ित व्यक्ति एसबीआई बैंक से तीन लाख पचास हजार रूपये निकालकर अपने घर जा रहा था. छिनतई की इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के महुआर कॉलोनी निवासी पीड़ित व्यक्ति सरोज कुमार के रूप में हुई है.

भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से घर जा रहे थे सरोज

घटना के संबंध में सरोज कुमार ने पुलिस को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 3.50 लाख रुपए निकालकर वो पैदल घर जा रहे थे. घर जाते समय उनके एक मित्र की उनके साथ थे. इसी दौरान पुरानी थाना रोड में पहले से घात लगाए बाइक सवार दो युवकों ने लपककर उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी है. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी की तलाशी में जुटी है.

पुलिस की टीम लगातार कर रही छापेमारी

बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि पटना से सटे बिहटा इलाके के पुरानी थाना रोड के पास एसबीआई बैंक से पैसा निकालकर सरोज कुमार अपने मित्र के साथ वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उनसे 3.50 रुपए छीन लिये. छिनतई के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद थानाक्षेत्र में नाकाबंदी कर अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version