पटना में अपराधियों को स्नैचनिंग की ट्रेनिंग देता है सन्नी, पुलिस ने कई ठिकानों पर की छापेमारी

सन्नी ने करीब 20 वारदाताें काे पटना के अलग-अलग थाना इलाकाें में अंजाम दिया है. चेन झपटने के बाद गिरफ्तारी की डर से सन्नी पटना में कहीं रुकता नहीं है. वह सीधे अपने ठिकाने पर चला जाता है. हमेशा हेलमेट या मास्क लगाकर या चेहरे पर गमछा बांधकर ही चेन झपटता है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 12:10 AM

पटना में आए दिन अपराधियों द्वारा स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसी को रोकने के लिए पटना पुलिस द्वारा एक एंटी स्नैचिंग स्क्वाड का गठन किया गया है. इस टीम ने बीते एक सप्ताह में कई स्नैचिंग करने वाले गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी क्रम में रविवार को चेन स्नैचिंग की ट्रेनिंग देने वाले मसाैढ़ी के माणिचक के रहने वाले सन्नी काे गिरफ्तार करने के लिए राजीव नगर थाने की पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की.

सन्नी ने छह बदमाशाें काे चेन स्नैचिंग की ट्रेनिंग दी है

पुलिस की टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ, मसाैढ़ी से लेकर धनरूआ तक दबिश दी, पर उसका काेई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने सन्नी के दाे चेलाें सत्यजीत और उसके भाई भरत काे बीते दिनों गिरफ्तार किया था. ये दाेनाें भी सन्नी के गांव के रहने वाले हैं. जेल जाने से पहले सत्यजीत और भरत ने पुलिस काे पूछताछ में बताया कि सन्नी ने छह बदमाशाें काे चेन स्नैचिंग की ट्रेनिंग दी है. वह अपने साथ बाइक पर बैठा कर चेन झपटने के गुर सिखाये हैं.

20 वारदातों को दिया है अंजाम

दाेनाें भाइयाें ने यह भी बताया कि सन्नी ने करीब 20 वारदाताें काे पटना के अलग-अलग थाना इलाकाें में अंजाम दिया है. चेन झपटने के बाद गिरफ्तारी की डर से सन्नी पटना में कहीं रुकता नहीं है. वह सीधे अपने ठिकाने पर चला जाता है. हमेशा हेलमेट या मास्क लगाकर या चेहरे पर गमछा बांधकर ही चेन झपटता है. ज्यादातर घटनाओं में उसने चाेरी की बाइक का इस्तेमाल किया है.

Also Read: सुशील मोदी ने कृष्णैया हत्याकांड में रिहाई पर अधिकारी संगठनों को घेरा, कहा- इनकी चुप्पी हैरान करने वाली

पुलिस सन्नी के पीछे लगी हुई है

सूत्राें से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सन्नी के पकड़े जाने के बाद उसके कई चेलाें की गिरफ्तारी हाे सकती है जिसे उसने चेन स्नेचिंग की ट्रेनिंग दी है. राजीवनगर थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस सन्नी के पीछे लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version