पटना. राज्य में ब्लैक फंगस से अब तक 513 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि ब्लैक फंगस से संक्रमित 368 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित होनेवाले 90 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए 1700 वायल एन्फोटेरिसिन-बी का विभिन्न अस्पतालों को भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि पटना एम्स में ब्लैक फंगस के 83 मरीजों का इलाज चल रहा है.
उनके लिए 500 वायल एन्फोटेरिसिन-बी भेजा गया है, जबकि आइजीआइएमएस में 111 ब्लैक फंगस के रोगिया का इलाज चल रहा है. उनके लिए कुल 500 वायल एन्फोटेरिसिन-बी दिया गया है. इसी प्रकार पीएमसीएच में ब्लैक फंगस के 40 रोगियों का इलाज चल रहा है, जिनके लिए 40 वायल एन्फोटेरिसिन-बी भेजा गया है.
भागलपुर में इलाजरत नौ लोगों के लिए 100 वायल, विम्स पावापुरी में दो मरीजों के लिए 100 वायल एन्फोटेरिसिन-बी भेजा गया है. एनएमसीएच में भर्ती दो मरीजों के लिए भी एन्फोटेरिसिन-बी का आवंटन किया जा रहा है.
ब्लैक फंगस के मरीजों को एन्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन मिलने में परेशानी होने पर टैबलेट पोसोकोनाजोल 100 एमजी भी दिया गया है.
Posted by Ashish Jha