पटना AIIMS में Corona Vaccine के तीसरे फेज ट्रायल में अब तक 92 लोगों ने ली डोज, मिल रही है से सुविधा
मंगलवार तक यहां तीसरे फेज में 92 लोगों ने यहां पहुंच कर ट्रायल वैक्सीन लगवायी है. मंगलवार को दस लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी. वहीं सोमवार को 31 लोगों ने वैक्सीन ली थी.
पटना. आइसीएमआर और भारत बायोटिक की ओर से कोरोना के लिए बनी को-वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. पटना एम्स में इसके ट्रायल के तहत वैक्सीन लगायी जा रही है.
पटना एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक यहां तीसरे फेज में 92 लोगों ने यहां पहुंच कर ट्रायल वैक्सीन लगवायी है.
मंगलवार को दस लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी. वहीं सोमवार को 31 लोगों ने वैक्सीन ली थी. जो लोग भी इसे लेंगे उन्हें इसकी दो डोज दी जायेगी. पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जायेगी.
पटना एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे फेज में एक हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जानी है. इसे इस माह के अंत तक ही लगाया जाना है. ऐसे में जो लोग भी इस ट्रायल के जरिये वैक्सीन की डोज लेना चाहते हैं वे यहां जाकर तय तिथि से पहले इसे ले सकते हैं.
पटना एम्स में वैक्सीन की डोज लेने वालों को यात्रा भत्ते के तौर पर 750 रुपये दिये जा रहे हैं. एम्स के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक उम्र के कोई भी व्यक्ति इस ट्रायल का हिस्सा बन सकते हैं. यहां को-वैक्सीन का पहला और दूसरा चरण कामयाब रहा है.
इसे लेने वालों में किसी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आयी है. वैक्सीन की डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम के द्वारा लगातार ध्यान रखा जाता है कि इसे लेने वालों में किसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी तो नहीं आ रही. अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो वे तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं.
पिछले दो फेज कामयाब रहे : कोरोना की को-वैक्सीन के दो कामयाब फेज पटना एम्स में हो चुके हैं. अब तीसरे फेज में वॉलंटियरों को इसकी डोज दी जा रही है. अब तक 92 लोगों को यह दी जा चुकी है.
Posted by Ashish Jha