22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कोरोना की आहट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग गायब, मास्क और हाइजिन भूल गये लोग

बीते कुछ दिनों में कोरोना महामारी की आहट एक बार फिर से सुनाई देने लगी है. मई में जहां प्रतिदिन संक्रमित मिलने वाले संक्रमितों की संख्या शून्य के करीब पहुंच गयी थी, वहीं जून मध्य आते-आते संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ने लगी है.

पटना. बीते कुछ दिनों में कोरोना महामारी की आहट एक बार फिर से सुनाई देने लगी है. मई में जहां प्रतिदिन संक्रमित मिलने वाले संक्रमितों की संख्या शून्य के करीब पहुंच गयी थी, वहीं जून मध्य आते-आते संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ने लगी है. मगर बावजूद इसके राजधानी के बाजारों में कोरोना को लेकर कोई सर्तकता नहीं बरती जा रही है. बाजार सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क पहनना और हाइजिन मेनटेन करना भूल गया है. मंगलवार को प्रभात खबर ने शहर के प्रमुख बाजार मसलन खेतान मार्केट, पटना मार्केट, बाकरगंज और हथुआ मार्केट, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स आदि जगहों की पड़ताल की. पेश है रिपोर्ट…

खेतान मार्केट

राजधानी का सबसे बड़ा मार्केट खेतान मार्केट में मंगलवार को ग्राहक से लेकर दुकानदार और कर्मचारी तक बढ़ते कोरोना संकट से पूरी तरह बेफ्रिक दिखे. न तो दुकानदारों के चेहरे पर मास्क था और न ही ग्राहकों के बीच दो गज की दूरी. वहीं कुछ माह पहले तक जिन शोरूम के गेट पर थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइज कराने वाले कर्मचारी को हटा दूसरे काम में लगा दिया गया है. दुकानदारों का कहना है कि यह सच है कि बिहार में अभी कोरोना बढ़ने का रफ्तार अन्य राज्यों की तुलना में कम है. फिर भी सजग रहने की जरूरत है.

पटना मार्केट

राजधानी की सबसे पुरानी मार्केट में से एक पटना मार्केट में हर लोग बिंदास दिखे. कोरोना का भय कहीं नहीं दिखा. यहां लोग एक दूसरे को लगभग टक्कर मारते हुए बेपरवाह आते-जाते दिखे. किसी भी दुकानदारों के चेहरे पर मास्क तक नहीं दिखा. वैसे कुछ दुकानों के काउंटर पर सैनिटाइजर का बोतल अवश्य दिखाई दिया, लेकिन उन पर धूल जमा हुआ था. यानी उसका प्रयोग न के बराबर हो रहा है.

बाकरगंज और हथुआ मार्केट

मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण बाकरगंज और हथुआ मार्केट में अन्य दिनों की तुलना में कम ग्राहक दिखे. हालांकि 60 फीसदी से अधिक दुकानें खुली हुई थी. इस मार्केट में न तो ग्राहकों और दुकानदारों के चेहरे पर मास्क दिखा और न ही सैनिटाइजर की व्यवस्था ही दिखा. दुकानदारों की मानें तो मास्क लगाने और सैनिटाइज करने पर ग्राहक छूटते ही कह उठते हैं. क्या आप भी कोरोना के पीछे पड़े हैं. वैक्सीनेशन के अलावा मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना सबके लिए जरूरी है. इससे खुद को संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं.

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में ग्राहकों की संख्या सामान्य देखा गया. हालांकि इक्का-दुक्का ग्राहकों के चेहरे पर मास्क दिखा. लेकिन दुकानदारों इससे पूरी तरह बेपरवाह दिखे. न तो उनके चेहरे पर मास्क और न ही सोशल डिस्टैंसिंग दिखा. और न ही शोरूम में थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइरज की व्यवस्था देखने को मिला. बाजार समिति फल मंडी और अंटा घाट तथा मीठापुर सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखी. साथ ही किसी के चेहरे पर मास्क तक नहीं लगा दिखा. इस प्रकार से कोरोना का संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं बनी हुई.

क्या कहते हैं दुकानदार

प्रमुख मार्केट के साथ तमाम सार्वजनिक स्थलों पर भी भीड़ जुट रही है, जो कोरोना संक्रमण के खतरे को दावत देना है. हालांकि यह भी सही है कि टीकाकरण के कार्य को गति मिली है. पर, इसके साथ हीं शारीरिक दूरी का अनुपालन व मास्क लगाना भी जरूरी है.

अशोक त्रिवेदी, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स

पटना में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना का दर्द लोग भूल गये है और उपेक्षा कर रहे हैं. इसमें केवल ग्राहक ही नहीं दुकानदार भी शामिल है. कोरोना के प्रति लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है. नहीं तो सभी को संकट का सामना करना पड़ेगा.

विनोद कुमार, बाकरगंज, ज्वेलरी कारोबारी

अगर जल्द से जल्द लोग सचेत नहीं हुए तो हर लोग पर असर होगा. साथ ही कारोबार भी प्रभावित होगा. इसलिए दुकानदारों का अलर्ट अभी से हो जाना होगा. इसलिए कम से कम मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो हर लोगों को कर देना चाहिए. इसके लिए दुकानदारों को पहल करनी चाहिए.

मनोज अग्रवाल, खेतान मार्केट

मार्केट में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य करने को लेकर एक-दो दिन में दुकानदारों के साथ बैठ किया जायेगा. यह इकलौता मार्केट है जहां पहले चरण से ही मार्केट में आने-जाने वाले हर ग्राहक, दुकानदार और कर्मचारियों का सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग एवं बिना मास्क का प्रवेश बंद था. उसका अनुपालन जल्द किया जायेगा.

रणजीत सिंह, महासचिव, खेतान मार्केट ऑनर एसोसिएशन

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें