21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जमीन ब्रोकर दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े..’ KK Pathak के तबादले को लेकर पढ़िए सोशल मीडिया पर रिएक्शन..

बिहार के आइएएस अधिकारी के के पाठक का तबादला शिक्षा विभाग से अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में किया गया. जानिए लोगों की प्रतिक्रिया...

बिहार सरकार ने गुरुवार को कई अधिकारियों के तबादले किए जिनमें सबसे अधिक चर्चे में बने रहे IAS अधिकारी के के पाठक(KK Pathak). जिनका विभाग अब बदल दिया गया है. के के पाठक इन दिनों लंबी छुट्टी पर हैं. इस बीच सरकार ने के के पाठक का तबादला कर दिया. शिक्षा विभाग से हटाकर उन्हें अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. के के पाठक का तबादला हुआ तो ये खबर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चे में रही. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखे. कोई खुश हो रहा था तो कोई इस खबर से निराश भी दिखे.

के के पाठक को कोई सराह रहा तो कोई कोस रहा

के के पाठक के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई शिक्षा व्यवस्था की चिंता करते हुए उन्हें अभी कुछ और समय इसी विभाग में बिताने की राय देते दिखे तो कोई इस भीषण गर्मी में स्कूल खोले रखने के फैसले को कोसते दिखे.

1Pathak
'जमीन ब्रोकर दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े.. ' kk pathak के तबादले को लेकर पढ़िए सोशल मीडिया पर रिएक्शन.. 7

शिक्षकों के लिए पढ़िए क्या लिखा…

के के पाठक को लेकर एक यूजर ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि जो शिक्षक स्कूल नहीं जाते थे उन्हें भी स्कूल पहुंचा दिया. तो किसी ने लिखा कि शिक्षकों में इनके कारण आपसी फूट पड़ गयी. मणिकांत लिखते हैं कि वो देश में इतिहास रचकर इस विभाग से गए हैं.

2Pathak
'जमीन ब्रोकर दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े.. ' kk pathak के तबादले को लेकर पढ़िए सोशल मीडिया पर रिएक्शन.. 8

ALSO READ: बीमा भारती ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बताया प्लान, इस फैसले पर राजद की हरी झंडी का है इंतजार..

ऐसे चुटकी ले रहे लोग..

कुछ लोगों ने चुटकी भी ली है और के के पाठक के अंदाज को लिखा कि ये जिस विभाग में जाते हैं उसके कर्मियों का बीपी और सुगर बढ़ा देते हैं. तो किसी ने लिखा कि ये सभी राजस्व कर्मी को अब पगला देंगे. ऐसी कई प्रतिक्रियाएं पढ़कर लोग हंस रहे हैं.

3.स
'जमीन ब्रोकर दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े.. ' kk pathak के तबादले को लेकर पढ़िए सोशल मीडिया पर रिएक्शन.. 9

ठीक करने वाला अधिकारी बता रहे लोग..

बता दें कि के के पाठक अब राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं. इस विभाग को लेकर भी सरकार लगातार चिंता करती रही है. सरकार ने कई प्रमुख फैसले लगातार इस विभाग में लिए हैं .अब के के पाठक के द्वारा किस तरह फैसले लिए जाते हैं, सबको इसका इंतजार है.

कहबहीकी
'जमीन ब्रोकर दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े.. ' kk pathak के तबादले को लेकर पढ़िए सोशल मीडिया पर रिएक्शन.. 10

जरा ये पढ़िए… जमीन ब्रोकरों के लिए क्या लिखा..

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि जमीन के ब्रोकर सब अब दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े हैं. सुनने में आ रहा है कि मुंशी लोग जो बाहर घूमने गए थे वो आज ही घर के लिए ट्रेन पकड़ लिए हैं. ऐसी कई प्रतिक्रियाएं लोग के के पाठक के तबादले को लेकर कर रहे हैं.

िककिकी
'जमीन ब्रोकर दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े.. ' kk pathak के तबादले को लेकर पढ़िए सोशल मीडिया पर रिएक्शन.. 11

अब तांडव होगा… लिखते हैं फेसबुक यूजर

फेसबुक पर कुछ यूजरों ने लिखा कि ये जबतक रहेंगे उस विभाग में तांडव रहेगा. तो कोई यूजर पैरवी पर पोस्टिंग पाने वाले अफसरों की चुटकी लेते दिखे. वहीं ऐसे अफसरों की संख्या और होने की भी बात लोग कर रहे हैं.

Image 169
'जमीन ब्रोकर दूसरा जॉब ढूंढने निकल पड़े.. ' kk pathak के तबादले को लेकर पढ़िए सोशल मीडिया पर रिएक्शन.. 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें