Bihar news: नौकरी नहीं मिली तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गया बाइक चोर, जानें किस वजह से करता था चोरी

Bhagalpur news: सुलतानगंज पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2022 10:08 PM

Bhagalpur news: सुलतानगंज पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी युवक की पहचान कासीमपुर निवासी मो. परवेज के रूप में हुई है.

नौकरी नहीं मिली तो बन गया चोर

पुलिस ने बताया कि सुलतानगंज शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत तीन महंगी बाइक कासीमपुर निवासी एक युवक के घर से बरामद किया गया. आरोपी की पहचान मो. परवेज के रूप में हुई है. आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. नौकरी नहीं मिलने की वजह से वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर फिलहाल अपने निवास स्थान कासिमपुर में रह रहा था.

चोर गिरोह का मास्टर माइंड है आरोपी

पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक आरोपी के निवास स्थान कासिमपुर से बरामद की गई है. तीनों बाइक जिले के लोदीपु, ततारपुर और गोराडीह थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जो बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड है. फिलाहल आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version