17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में भू-माफियाओं का बढ़ता दबदबा, हथियारों के बल पर हो रहा मिट्टी का खनन, नहीं हो रही कार्रवाई

भागलपुर के दियारा इलाके में मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार खुलेआम चल रहा है.मिट्टी का अवैध खनन के लिए दियारा में एक दर्जन से अधिक पोकलेन मिट्टी खनन करने में लगे हैं.भूमाफिया को बड़ी-बड़ी कंपनी पोकलेन उपलब्ध कराती है.जमीन का खनन करने से बिगड रहा है गंगा का प्रवाह.

भागलपुर के दियारा इलाके में मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार खुलेआम हो रहा है. इसमें एक दर्जन से अधिक भूमाफिया सक्रिय है. कसमाबाद, दुधैला, मोतीचक दियारा इत्यादि क्षेत्रों में पोकलेन से मिट्टी की कटाई करायी जाती है. यह मिट्टी हाइवा से थाना पुलिस के आगे से गुजरती है. नवादा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि भू-माफिया खुले आम कमजोर किसानों के खेत की मिट्टी रात में काट रहे हैं. शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. भू-माफिया हथियार के बल पर मिट्टी का खनन करते है और बेचते है. हैरानी की बात ये है कि इन सभी बातों कि जानकारी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

दर्जनों पोकलेन लगे है मिट्टी खनन करने में

बहुत बड़े स्तर पर इस काम को किया जाता है. जिसके लिए अधिक संख्या में पोकलेन की आवश्यकता होती है. मिट्टी का अवैध खनन के लिए दियारा में एक दर्जन से अधिक पोकलेन मिट्टी खनन करने में लगे हैं. मिट्टी ढुलाई में सैकड़ों हाइवा वाहन लगे हैं. भूमाफिया को बड़ी-बड़ी कंपनी पोकलेन उपलब्ध कराती है क्योंकि यह लाखों का कारोबार है. मिट्टी बड़े पैमाने पर ईंट भट्टा और सड़क निर्माण में बेची जाती है. प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है.

अवैध खनन से बिगड़ रहा गंगा का प्रवाह

दियारा क्षेत्र के बीचो-बीच अनवरत बहने वाली गंगा का भू-माफिया ने शक्ल और सूरत दोनों बदल दिया. गंगा की धारा को ऐसा तहस-नहस किया की गंगा को अब पहचानने लायक भी नहीं छोड़ा है. गंगा के दोनों छोर पर मिट्टी और बालू का खनन माफिया कर लिये हैं. गंगा की धारा अब सीधी नहीं रही. किसानों ने बताया कि गंगा में सरकारी जमीन है उक्त जमीन का खनन करने से गंगा का पानी तितर-बितर हो रहा है, जिससे किसानों के खेत में बाढ़़ आने के पूर्व ही पानी आ जाता है.

Also Read: भागलपुर हत्याकांड: प्रियांशु के परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी, डर का माहौल, जानें पूरी बात
खनन विभाग का मामला बताकर पुलिस झाड़ लेती अपना पाला

गंगा की जमीन को काट कर भू-माफिया रोज लाखों का कारोबार करते हैं. दियारा से मिट्टी लेकर हाइवा थाने के आगे से गुजरते है. स्थानीय लोगों के अनुसार खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा. एक हाइवा मिट्टी की कीमत तीन हजार रुपये ली जाती है, जबकि बेचने पर 10 हजार रुपये मिलता है. एक बच्चे की मौत शनिवार को होने के बाद ग्रामीणों आक्रोशित होकर इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें