सीतामढ़ी में बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मां को मार डाला, पुलिस ने आरोपित पुत्र को किया गिरफ्तार
सीतामढ़ी में वह मां पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगा. परिजनों ने बताया कि आरोपित पुत्र की पत्नी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर चुकी है. इसी बात को लेकर वह अपने माता-पिता से हमेशा झगड़ता रहता है.
सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव स्थित सरेह में रविवार को भैंस चराने गयी मां को उसके पुत्र ने लाठी से पीट कर मार डाला. मरनी देवी (55) चोरौत थाना क्षेत्र के भुतहा गांव निवासी नागेश्वर राय की पत्नी थी. सूचना मिलते ही पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार, चोरौत के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे. चोरौत थानाध्यक्ष ने आरोपित पुत्र सुरेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार कर सुरसंड थाना के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार सुरेंद्र कुमार राय की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वह तीन साल पहले परिजनों को बगैर कुछ बताये घर से कहीं चला गया था.
पत्नी की शादी को लेकर मां-बाप को ही दोषी मानने लगा
सुरेंद्र नहीं लौटा, तो पत्नी के मायके वालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी. इधर जब लंबे समय बाद वह घर लौटा, तो पत्नी को नहीं देखने पर मां-बाप से पूछा. मां के यह कहने पर कि वह बिना बताये इतनेदिन चला गया, सो पत्नी के मायके वाले उसकी शादी करवा दिये. इस खबर से वह तनाव में रहने लगा. पत्नी की शादी को लेकर मां-बाप को ही दोषी मानने लगा. उसनेरविवार को दोपहर सुरसंड थाने के बघाड़ी गांव के सरेह में लाठी लेकर पहुंचा. वहां उसकी मां मरनी देवी भैंस चरा रही थी. साथ में उसकी भांजी चमेली कुमारी भी थी.
गुस्से में वह मां पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगा
गुस्से में वह मां पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाने लगा. परिजनों ने बताया कि आरोपित पुत्र की पत्नी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर चुकी है. इसी बात को लेकर वह अपने माता-पिता से हमेशा झगड़ता रहता है. घटना से कुछ देर पहलेभी उसकी अपनेपिता के साथ बकझक हुई थी. उसके बाद वह आक्रोशित हो अपने हाथ में डंडा लिये मां को खोजते हुए बघाड़ी गांव के सरेह में पहुंच गया व सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपित दो भाइयों में छोटा है. बड़ा भाई परदेस में रहकर मजदूरी करता है. मामले में अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.