केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से राजद और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा हैं. शनिवार को अरवल में आयोजित कार्यक्रम में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि RJD में लालू यादव को परिवार छोड़कर कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आता. यादव समाज में ऐसा कोई भी बेटा नहीं है जो उनकी राजगद्दी को संभाल सकता है.
RJD में रानी के पेट से पैदा बेटा संभाल रहा राजगद्दी
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव को परिवार छोड़कर कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आता. यादव समाज में ऐसा कोई भी बेटा नहीं है जो उनकी राजगद्दी को संभाल सकता है. राजनीति के लोकतंत्र में लोकप्रिय बहुमत है, उन्हें राजनीतिक में पैठ बनाती है लेकिन बिहार में रानी पेट से पैदा लिया हुआ बेटा है राजगद्दी का हकदार होते हुए राजा होता है. कई बार ऐसा लालू यादव कर चुके हैं. वर्तमान समय में रानी के पेट से पैदा लिया बेटा तेजस्वी यादव राजगद्दी भी संभाल रहा है.
आंबेडकर की बात नेहरू मान लेते तो…
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की विपक्षी पार्टियों बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर माला जपती है. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने जवाहरलाल नेहरू को कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय ही धार्मिक आधार पर बंटवारा हो. अगर उनकी बात उस समय मान ली जाती तो आज पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे है, वह नहीं होते.
किसी भी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं अखिलेश
वहीं, गिरिराज सिंह ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव द्वारा नारा लगाया जा रहा है जुटेंगे, तो जीतोगे यह मुस्लिम तुष्टिकरण का जीता जागता उदाहरण है. उन्हें मुस्लिम का वोट चाहिए और साथ ही हिंदुओं को बांटकर अगड़े, पिछड़े के वोट के बल पर किसी तरह चुनाव जीतना है और चुनाव जीतने के बाद सनातन धर्म के लोगों के भावनाओं से खिलवाड़ करना है.