बिहार के मोतिहारी जिले के मानिकपुर पंचायत के बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर पांच के रहने वाले युवक ने अपने पिता के अवैध संबंध से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार पुलिस में तैनात था और उसका गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था. इस वजह से घर में अक्सर कलह का माहौल रहता था. आरोपी बेटे ने कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वह नहीं माना तो बेटे ने पिता को मसाला पीसने वाले लोढ़े से माथे पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे कुछ ही समय में उसके पिता की मौत हो गई.
गांव वालों की शिकायत से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के मुताबिक में होमगार्ड में तैनात पुलिस वाले का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था. रविवार को एक बार फिर से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आरोपी से की. जिसके बाद बेटे ने पिता को समझाने की कोशिश की. इस पर मृतक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद गुस्से में बेटे ने सिलवट पर रखा लोड़ा उठाकर माथे पर वार कर दिया. इसके बाद पिता के माथे पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एसडीपीओ रंजन कुमार ने की घटना की पुष्टि
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने घटना के बारे में बताया कि रविवार को शाम में सूचना मिली की हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में मुस्तकीम अंसारी की हत्या हो गई है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंच प्राप्त साक्ष्य के अनुसार उनके पुत्र गुड्डू अंसारी अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक होमगार्ड का जवान था.