21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव वालों ने बेटे से की पिता की शिकायत, गुस्साए युवक ने उतारा मौत के घाट

Motihari: मोतिहारी में पिता के अवैध संबंध से नाराज बेटे ने होमगार्ड को मौत के घाट उतार दिया.

बिहार के मोतिहारी जिले के मानिकपुर पंचायत के बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर पांच के रहने वाले युवक ने अपने पिता के अवैध संबंध से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार पुलिस में तैनात था और उसका गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था. इस वजह से घर में अक्सर कलह का माहौल रहता था. आरोपी बेटे ने कई बार अपने पिता को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वह नहीं माना तो बेटे ने पिता को मसाला पीसने वाले लोढ़े से माथे पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे कुछ ही समय में उसके पिता की मौत हो गई.

गांव वालों की शिकायत से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

जानकारी के मुताबिक में होमगार्ड में तैनात पुलिस वाले का गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था. रविवार को एक बार फिर से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आरोपी से की. जिसके बाद बेटे ने पिता को समझाने की कोशिश की. इस पर मृतक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद गुस्से में बेटे ने सिलवट पर रखा लोड़ा उठाकर माथे पर वार कर दिया. इसके बाद पिता के माथे पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एसडीपीओ रंजन कुमार ने की घटना की पुष्टि

घटना के बाद मौके पर पहुंचे अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने घटना के बारे में बताया कि रविवार को शाम में सूचना मिली की हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में मुस्तकीम अंसारी की हत्या हो गई है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंच प्राप्त साक्ष्य के अनुसार उनके पुत्र गुड्डू अंसारी अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक होमगार्ड का जवान था.

इसे भी पढ़ें: 2400 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल लेवल का बनेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, रेलखंड का होगा दोहरीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें