22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, इकलौते बेटे ने ईंट से कूच कर पिता को उतारा मौत के घाट

आरोपी अपने पिता पर जमीन उसके नाम लिखने व बेचने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बात से नाराज बेटे ने ईंट से कूच कर अपने सोते हुए पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया में जमीन नहीं बेचने पर इकलौते बेटे ने अपने ही पिता की ईंट से कूच कर हत्या कर दी है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी वार्ड नौ कुम्हार टोला की है. शनिवार की रात आरोपी के पिता घर से सटे दालान में अकेले सोये हुए थे. इसी दौरान रात में ही पुत्र ने ईंट से सिर कूच कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. 55 वर्षीय रामा पंडित खेतीबाड़ी व मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे.

पुलिस ने आरोपित की पत्नी व ससुर को हिरासत में लिया

घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपित एवं मृतक के बेटे राजन कुमार की पत्नी व ससुर कुमारबाग ओपी क्षेत्र के भंगहा निवासी तुलसी पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दालान में सोये पिता की हत्या के बाद आरोपित बेटा फरार

रामा पंडित की पत्नी कलावती देवी ने हत्या के इस मामले में अपने इकलौते पुत्र राजन पंडित व उसके ससुर तुलसी पंडित पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है. कलावती ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र राजन अपने पिता पर जमीन उसके नाम लिखने व बेचने का दबाव बना रहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे. शनिवार की रात सभी लोग खाना खाकर घर में सो गए. रामा पंडित घर से सटे दालान में सोने चले गये. सुबह 5:30 बजे उनकी पत्नी उन्हें जगाने गयी तो देखा ईंट से सिर व चेहरा कूच उनकी कर हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद से पुत्र राजन पंडित घर से फरार है.

Also Read: अरविंद केजरीवाल को मिला JDU का साथ, ललन सिंह बोले- BJP हर हाल में करना चाहती है राज, अघोषित आपातकाल जैसे हाल
मामले की जांच शुरू

वहीं इस हत्या की सूचना इलाके में बहुत तेजी से फैल गई और देखते-ही-देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आरोपित के ससुर व पत्नी को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें