पटना. बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राजद जहां बाबा बागेश्वर को लेकर आक्रामक है, वहीं भाजपा राजद के विरोध को हिंदू भावना को आहत करनेवाला बता रहा है. इसबीच विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने भी बाबा बागेश्वर का समर्थन कर दिया है. मुकेश साहनी ने कहा कि हम तमाम विचारों का बिहार में स्वागत करते हैं. बाबा बागेश्वर का भी बिहार में स्वागत है. हम चाहेंगे कि वो बिहार आयें और उनके पास जो दिव्य शक्तियां हैं, उससे वह बिहार का भला करें.
मुकेश साहनी ने बुधवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार सबका स्वागत करता है. जो भी बिहार आना चाहते हैं, वह बिहार आयें. बिहार को जीयें, बिहार को समझें. बिहार को घूमे, बिहार को देखें, बिहार के बारे में सोचिए और अगर आपके पास दिव्य शक्तियां हैं, तो उससे बिहार का भला कीजिए. अब बाबा बागेश्वर के प्रस्तावित दरबार को लेकर मुकेश साहनी के इस बयान को बड़े बयान के रूप में देखा जा रहा है.
बिहार में बाबा बागेश्वर के आने से पहले ही सियासी तापमान काफी बढ़ चुका है. पटना में लगने वाले प्रस्तावित दरबार को लेकर राज्य में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप ने कहा है कि अगर बाबा बागेश्वर सामाजिक समरसता की बात करते हैं, तो उनका बिहार में स्वागत है, लेकिन अगर वह हिंदू-मुस्लिम की बात करेंगे तो उनका विरोध किया जायेगा.