कैमूर में संपत्ति के लिए बेटे ने मां की गोली मार कर दी हत्या, आरोपी के पास मिली तीन बंदूकें
Bihar Crime News: कैमूर में संपत्ति के लिए बेटे ने मां की गोली मार कर हत्या कर दी हे. मौके पर पहुंच पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से तीन बंदूकें मिली है.
कैमूर जिले के अधौरा में संपत्ति के लिए शराब के नशे में बेटे में अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना में अधौरा थाना क्षेत्र के आथन गांव की है. बेटे की गोली से अपनी जान गंवानी वाली मां अधौरा थाना क्षेत्र के आथन गांव के स्व. कृष्णा सिंह खरवार की 62 वर्षीय पत्नी सतवा कुंवर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 30 वर्षीय हत्यारे नेपाली सिंह खरवार को तीन बंदूक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बरामद की गयी तीन बंदूकों में से किस बंदूक से महिला की हत्या की गयी है. इसकी जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने महिला के शव को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, आथन गांव का रहनेवाला नेपाली सिंह खरवार अपने बड़े भाई श्याम बिहारी खरवार से संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था. संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों के बीच बहस व नोक झोंक हो रही थी. इसी बीच दोनों की मां सतवा कुंवर आयी और संपत्ति को लेकर लड़ रहे दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश करने लगी. वहीं शराब के नशे में भाई से झगड़ा कर रहा नेपाली बंदूक निकाल कर अपनी मां सतवा को गोली मार दी. गोली लगते हुए सतवा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और नेपाली को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नेपाली को तीन बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
चार बेटे में दूसरे नंबर पर है हत्यारा नेपाली
बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित अधौरा थाना क्षेत्र के आथन गांव के स्व. कृष्णा सिंह खरवार के चार बेटे हैं. चार बेटे में हत्यारा नेपाली सिंह खरवार दूसरे नंबर पर है. सभी भाई मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं. वहीं मां की हत्या करने वाला शराबी नेपाली के तीन पुत्र व एक पुत्री है. इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है. लोगों का कहना है कि संपत्ति के विवाद में बेटे ने ही अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी.
Also Read: मुजफ्फरपुर की सड़कों पर खाली दौड़ रहीं रजिस्ट्री ऑफिस की निशुल्क बसें, जानें कैसे मिलेगी इसकी सुविधा
क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में अधौरा थानेदार मनोज ने बताया कि शराब के नशे में नेपाली सिंह ने संपत्ति को लेकर अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंच हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से तीन बंदूक बरामद किया है. किस बंदूक से महिला की हत्या की गयी है. इस मामले की जांच की जा रही है.