Sonepur Mela और Kartik Purnima को देखते हुए हाजीपुर और सोनपुर में जिला प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. कई रास्तों को बंद किया गया है. हाजीपुर. कार्तिक पूर्णिमा स्नान को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान रामाशीष चौक से तीन और चार पहिया वाहनों के साथ बाइक की भी शहर में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. होगा. शहर में वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध के लिए 20 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है.
इस संबंध में ट्रैफिक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मौके पर सात नवंबर से नौ नवंबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रामाशीष चौक से तीन पहिया, चार पहिया और बाइक का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान शहर में केवल पैदल यात्री ही चलेंगे. घाट की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने बताया कि शहर के बाहर से आने वाले वाहनों के लिए कई स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
हाजीपुर- मुजफ्फरपुर- महुआ मार्ग पर जाने वाली सभी गाड़ियों के लिए रामाशीष चौक सरकारी बस स्टैंड से उत्तर की ओर पार्किंग की व्यवस्था है. उसी तरह से पटना- हाजीपुर, हाजीपुर- पटना, हाजीपुर- महनार के बीच चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिये रामाशीष चौक, सरकारी बस स्टैंड से महनार- हाजीपुर उत्तर की ओर, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के लिए रामाशीष चौक से दक्षिण वर्तमान बुकिंग आफिस के दाहिने पूरब खाली स्थान पर, सभी दिशाओं से आने और सभी दिशाओं से जाने वाले टेंपो गाड़ियों के लिए रामाशीष चौक से उत्तर राज्य पथ परिवहन निगम के बुकिंग काउंटर के उत्तर मैदान, लालगंज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन के लिए हाजीपुर नाका नंबर तीन के पास और शहर में आने वाली गाड़ियों को रोकने के लिए जढुआ पुल के नीचे स्कूल के निकट खाली जगह पर ड्राप गेट लगाया जायेगा.
ट्रैफिक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कई मार्गों पर बैरिकेडिंग की गयी है. शहर के कोनहारा घाट मोड़, नखास चौक से सीढ़ी घाट जाने वाले मार्ग पर, एसडीओ रोड मोड़ से जीए इंटर जाने वाले मार्ग पर, पुरानी गंडक भंवरिया के पास, जौहरी बाजार से पुरानी गंडक पुल घाट जाने वाले मार्ग पर, सीढ़ी घाट मोड़ पर, पावर हाउस के पास, हेला बाजार चौक के पास, जीए इंटर कॉलेज के सामने मोड़ पर, रामाशीष चौक पटना स्वीट्स की दुकान के सामने शहर की ओर जाने वाले मार्ग पर, शहीद बेनी भगत चौक से कौनहारा घाट जाने वाले मार्ग, चौहट्टा से मस्जिद चौक जाने वाली सड़क, डाकबंगला मोड़ से त्रिमूर्ति चौक जाने वाले मार्ग पर, पथ प्रमंडल कार्यालय के सामने, मड़ई चौक स्वीट दुकान के पास, पुरानी गंडक पुल के दोनों छोड़ पर, रामचौड़ा मंदिर से पश्चिम छोड़ महरानी चौक कोनहारा घाट जाने वाले मार्ग पर सहित 20 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगायी गयी है.