Loading election data...

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के पहले दिन सोनिया गांधी देंगी भोज, नीतीश समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

पटना में विपक्षी दलों की 23 जून को हुई बैठक के बाद अब 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक होने जा रही है. इस बैठक के पहले दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी गैर भाजपा दलों के शीर्ष नेताओं को भोज देंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 3:22 AM

पटना. गैर भाजपा दलों की बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने वाली बैठक के पहले दिन कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भाेज देंगी. इसमें 24 गैर भाजपा दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. बेंगलुरु के ताज वेस्ट इंड होटल में दो दिनों की बैठक होगी. पहले दिन की बैठक शाम छह बजे शुरू होगी. इसके बाद डिनर होगा. अगले दिन 11 बजे से दोबारा सभी शीर्ष नेता जुटेंगे. संभावना है कि इस बैठक में विपक्षी दलों का साझा गठबंधन आकार ले लेगा और इसके संयोजक के नाम की भी घोषणा कर दी जायेगी.

शामिल होंगे नीतीश समेत गैर भाजपा नेता

विपक्षी दलों की बैठक के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल होंगे. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राष्ट्रीय महासचिव तथा बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा भी शामिल होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बैठक में शामिल होने के लिए विधिवत निमंत्रण भेजा गया है.

पटना में विपक्षी एकता की हुई बैठक के नतीजे बेहतर

इधर, विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री संजय कुमार झा ने कहा पटना में विपक्षी एकता को लेकर हुई बैठक के नतीजे बेहतर हैं. यही कारण है कि जल्द ही 17-18 को दूसरी बैठक होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इसका भी सकारात्मक नतीजा आयेगा. बिहार ने पहले भी देश में हुए बड़े आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाया है. फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की है.

पटना की बैठक में शामिल हुए थे 15 दल

विपक्षी दलों की 23 जून को पटना को हुई पिछली बैठक में 15 राजनीतिक दल शामिल हुए थे. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पारिवारिक कार्यक्रम के चलते इस बैठक में शामिल नहीं हो सके थे. पिछली बैठक के मुकाबले इस बार नौ और राजनीतिक दल भी विपक्षी दलों की बैठक का हिस्सा बनेंगे.

बैठक में शामिल होने वाले दलों के हैं 150 लोकसभा सदस्य

सूत्रों ने बताया कि 17 जुलाई को रात्रि भोज में नेताओं की मुलाकात के बाद इसके अगले दिन विधिवत चर्चा होगी, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय की जा सकती है. जो 24 राजनीतिक दल विपक्षी एकती की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं, उनके करीब 150 लोकसभा सदस्य हैं.

Also Read: राजद कार्यालय के बाहर भिड़े कानून मंत्री के दो बॉडीगार्ड, लगे धक्का-मुक्की करने, पिस्तौल तक निकाल ली

आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रण

विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया गया है. आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों कहा था कि कि अगर कांग्रेस दिल्ली से संबंधित केंद्र के अध्यादेश पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं करती है, तो वह कांग्रेस की मौजूदगी वाली किसी बैठक का हिस्सा नहीं होगी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को उम्मीद जतायी थी कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की अगली बैठक में भाग लेंगी.

इन पार्टियों के नेता भी होगा शामिल

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आइयूएमएल) और केरल कांग्रेस (मणि) भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version