17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonepur Mela 2022: सोनपुर मेले के एक थिएटर में बवाल, दबंगों ने संचालक को पीटा, जानें पूरा मामला

Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेला में एक थिएटर संचालक को कुछ दबंगों ने जमकर कर पीट दिया है. इस दौरान थिएटर के अंदर जमकर बवाल हुआ. घटना के बाद मामले की जांच पुलिस कर रही है.

हाजीपुर. विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार काफी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. मेले में लोगों की भीड़ उम्मीद से ज्यादा जुट रही है. इस बीच मारपीट की भी खबरें सामने आ रही हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं कर रहा है. सोनपुर मेला में एक थिएटर संचालक को कुछ दबंगों ने जमकर कर पीट दिया. इस दौरान थिएटर के अंदर जमकर बवाल हुआ. इस घटना का वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

सोनपुर मेले में थिएटर संचालक के साथ मारपीट

जानकारी के अनुसार, इस पूरी घटना के पीछे जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार बिना टिकट लिए थिएटर देखने को लेकर मारपीट हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ दबंग अपने कई साथियों के साथ थिएटर के अंदर घुसने लगे. रोकने पर वे थिएटर संचालक और सुरक्षाकर्मी से भिड़ गए. बहस शुरू हुई और फिर मारपीट में बदल गई. इसके बाद दबंगों ने थिएटर संचालक पर हमला बोल दिया. मारपीट करते हुए थिएटर के अंदर घुस गए और जमकर बवाल किया.

Also Read: पटना के मॉडल को मिली वीडियो वायरल करने की धमकी, महिला ने लगाया प्रोडक्शन हाउस के पत्नी पर गंभीर आरोप
किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल

इधर, मारपीट की घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस दौरान थिएटर में कुछ देर के लिए डांस भी रुक गया था. मामला शांत होने के बाद फिर से लड़कियों ने डांस शुरू किया. हालांकि इस मामले पर मेले में मौजूद सारण के एडीएम डॉक्टर गगन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हुई है. इस मामले की जांच की जाएगी. थिएटर के अंदर 40 कैमरे लगाए गए हैं. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें