Sonpur Mela 2023: बांस कला केंद्र बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, टाइटैनिक जहाज से लेकर ताजमहल से सजा मेला

Sonpur Mela 2023: बिहार के सोनपुर मेले में बांस कला केंद्र लगा है. इसमें लोगों की काफी भीड़ रहती है. ताजमहल से लेकर टाइटैनिक जहाज को सभी खूब पसंद कर रहे हैं.

By Sakshi Shiva | December 14, 2023 3:01 PM
an image

Sonpur Mela 2023: बिहार के सोनपुर मेले में बांस कला केंद्र का स्टॉल भी लगा है. इसमें लोगों की भीड़ होती है. ताजमहल से लेकर टाइटैनिक जहाज को सभी खूब पसंद कर रहे हैं. खूबसूरत मूर्तियों से भी स्टॉल सज चुका है. यहां ढेर सारी बांस से बनी कलाकृतियां मौजूद है. इसकी खूब खरीददारी हो रही है. इस केंद्र के माध्यम से लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे सभी में लोकल फॉर वोकल का एक बेहतरीन संदेश दिखाई दे रहा है. बताया जाता है कि साल 1990 से यहां स्टॉल लगाया जा रहा है. हजारों रुपए तक की कलाकृतियां यहां बिक रही है.

घरों की सजावट के लिए होता है इस्तेमाल

लोगों को बांस की कलाकृतियां काफी भा रही है. बता दें कि बिहार अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. कई प्रकार की कलाकृति यहां की विरासत है. इसी कड़ी में सोनपुर मेले में बांस से बनी कलाकृति को पेश किया गया है. यह काफी आकर्षक भी है. बांस से बनी अलग- अलग तरह की साम्ग्रियां यहां लोगों की लुभा रही है. यहां पर मिलने वाली साम्रग्रियों को लोग अपने घरों की सजावट के लिए इस्तेमाल कर रहे है. बताया जाता है कि बांस से बने फर्नीचर की भी काफी मांग होती है. लोग इसे खूब पसंद करते है. कई लोगों के घरों में यहां इस तरह की चीजें देखने को भी मिलती है. इसी कड़ी में इसे बेचा भी जा रहा है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार बिजनेस कनेक्ट का किया शुभारंभ, करोड़ों रुपए के निवेश पर हुआ हस्ताक्षर
बांस से बनी कलाकृति लोगों को आ रही पसंद

बांस से बनी चीजों के कला को लोग आज भी जीवित रखने की कोशिश में है. खेत- खलिहान से लेकर घर और आंगन में बांस से बनी चीजों का प्रयोग होता है. बांस की कलाकृति के निर्माण से लगो आत्मनिर्भर बन रहे हैं. कलाकार काफी बढ़िया प्रयास कर भी रहे हैं. लोगों का मानना है कि बांस से बनाई गई चीजें लोगों के घरों की शोभा को बढ़ाती है. प्राचीन समय में भी लोग बांस से बनी चीजों को प्रयोग करते थे. लेकिन, एक बार फिर से इसका प्रचलन राज्य में बढ़ा है. इसकी खरीददारी करना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, सोनुपुर मेले में बांस से बनी कलाकृति लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. यह कला काफी अलग भी है. प्लासटिक से बनी चीजें काफी प्रचलित है. लेकिन, एक बार फिर से बांस से बनी चीजों को लोग पसंद कर रहे हैं.

Also Read: बिहार: सरकारी स्कूलों के बाद निजी कॉलेजों के शिक्षकों के लिए आदेश, पांच क्लास लेने के साथ देनी होगी ये जानकारी

Exit mobile version