रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा सोनपुर मेले का समापन, इंडियन आइडल फेम पवनदीप व अरुणिता सजायेंगे सुरों की महफिल

सोनपुर मेला अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन मेले में दर्शनार्थियों की भीड़ अब भी नहीं घट रही है. हर दिन मेले में लोगों की खचाखच भीड़ नजर आ रही है. दिनभर हर कोई मेले का आनंद उठाने में मशगूल दिखता है. मेले का विधिवत समापन सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह मंगलवार को करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2023 9:59 PM
an image

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का मंगलवार को विधिवत समापन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे. यह समापन समारोह संध्या 4:30 बजे आयोजित होगा. इस बात की जानकारी सारण के डीएम अमन समीर ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इसके पहले जिलाधिकारी के मेला कैंप में 20 सूत्री की बैठक 1:30 बजे दिन से आयोजित की गयी है. इसमें भी मंत्री सुमित कुमार सिंह भाग लेंगे. समापन समारोह में कई सांसद, विधायक तथा मंत्री के अलावा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह के बाद पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. बताते चलें कि सोनपुर मेले के 32 दोनों की सरकारी अवधि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी.

इंडियन आइडल फेम कलाकार पवनदीप व अरुणिता सजायेंगे सुरों की महफिल

समापन सत्र में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर इंडियन आइडल के विनर पवनदीप तथा इंडियन आइडल फेम अरुणिता कांजीवाला अपनी सुरों का जलवा बिखेरेंगे. समापन सत्र को भव्य व ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रतिदिन पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच पर संगीतमय प्रस्तुति हो रही है.

पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान

वहीं, समापन सत्र में पवनदीप व अरुणिता के अलावा देश के कई अन्य चर्चित गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. समापन सत्र में इस कार्यक्रम को देखने के लिए पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां की गयी हैं. समापन सत्र में ही विभिन्न विभागों के स्टॉल पर हुए कारोबार तथा मेले में प्राप्त कुल राजस्व की जानकारी भी दी जायेगी.

क्रिसमस की छुट्टी पर लगभग चार लाख लोगों ने उठाया मेले का आनंद

रविवार के बाद सोमवार को भी क्रिसमस की छुट्टी होने के चलते मेले में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी और हर किसी ने इसका भरपूर आनंद उठाया. दिन भर में तीन से चार लाख लोगों ने मेले का भ्रमण किया और खूब खरीदारी की. दोपहर 12 बजे के बाद हर कदम मेले की तरफ बढ़ता नजर आया और जैसे-जैसे वक्त बढ़ता गया मेले में लोगों की भीड़ भी बढ़ती गयी. दोपहर एक बजे तक मेले में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली और हर किसी को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. अधिकांश लोग सपरिवार मेले का आनंद उठाते देखे गये. मेले में लगे विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों पर भी लोग अपना ज्ञानवर्धन करते नजर आये.

बच्चों ने उठाया झूले का आनंद

सोमवार को भी मेले में हर किसी को भीड़ से संघर्ष करना पड़ा. हर दुकान पर ग्राहकों के भीड़ नजर आयी. एक तरफ जहां बच्चे मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झूले का आनंद उठाते देखे गये, तो बहुसंख्यक बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ मौत का कुआं व जादूगर देखकर अपनी उत्सुकता शांत की. इसके अलावा हर जगह बच्चों ने अपने मनोरंजन का कोई मौका नहीं गंवाया और अपने परिजनों के साथ खूब मस्ती की. किसी ने रेल ग्राम में रेल की सवारी की, तो कोई घोड़ा व सांड पर बैठकर मजा लिया.

महिलाओं ने की खरीदारी

महिलाओं ने भी मेले में खरीदारी का कोई मौका नहीं गंवाया. किसी ने घरेलू उपयोग के सामान की खरीदारी की, तो किसी ने सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुओं को खरीदा. हर किसी को मेले में खरीदारी में मशगूल देखा गया. मेले में लगी एक दर्जन से अधिक मीना बाजार की दुकानों पर भी दिन भर महिला ग्राहकों की खचाखच भीड़ देखने को मिली. वहीं, हरेक माल की दुकानों पर भी महिलाओं का जमावड़ा दिखा. ऊनी कपड़ों की दुकानों पर भी महिलाएं स्वेटर, कार्डिगन व कंबल आदि की खरीदारी करतीं देखी गयीं. देर शाम तक मेले में महिलाओं ने खूब खरीदारी की.

Also Read: सोनपुर मेला के थियेटरों में डांस के नाम पर बस भद्दे गानों पर थिरकती हैं लड़कियां, दर्द भरी है इनकी कहानी

खाने की दुकानों पर भी लगी रही भीड़

सोमवार को मेले में ऐसे तो हर जगह भीड़ दिखी, मगर सबसे ज्यादा भीड़ खाद्य पदार्थों की दुकानों पर नजर आयी. ग्राम श्री मंडप में लगी जीविका दीदी द्वारा बनाये गये लिट्टी-चोखा का हजारों लोगों ने आनंद उठाया और इस काउंटर पर लिट्टी-चोखा खाने के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ा. इसी मंडप में लगे सुपौल के खाजा की भी खूब बिक्री हुई.

Also Read: सोनपुर मेले से यूरोप भेजी जाती थीं कीमती चीजें, अंग्रेज चलाते थे आधी से अधिक दुकानें, जानें अब कैसे हैं हालात

बच्चों ने पॉपकॉर्न, हवा मिठाई के अलावा आइसक्रीम व मलाई का आनंद उठाया, तो कई जगहों पर बच्चों को चाट, चौमिन, बर्गर, पिज्जा, डोसा, मोमोज का आनंद उठाते देखा गया. मियां मिठाई की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली, जहां हर समय सैकड़ों ग्राहक नजर आये. 120 रुपये किलो से लेकर 350 रुपये किलो तक की मियां मिठाई इन दुकानों पर सजी थी और ग्राहकों ने अपने-अपने टेस्ट के मुताबिक मियां मिठाई की खरीदारी की.

Also Read: सोनपुर मेला में गौहर जान के राग मल्हार गाते ही हो गयी थी बारिश, पर्शियन कलाकारों ने पहली बार किया था थियेटर

प्रदर्शनियों में वक्त गुजारकर लोगों ने बढ़ाया अपना ज्ञान

मेले में सरकार के विभिन्न विभागों की लगी प्रदर्शनियों पर लोगों ने वक्त गुजारकर अपना ज्ञान बढ़ाया. शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी में लोगों ने सरकारी व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की स्थापना के उद्देश्यों के अलावा सुरक्षित शनिवार से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं. दिघवारा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशुपुर से जुड़ी तस्वीर भी इस प्रदर्शनी में लगी थी. इसके अलावा लोग आपदा विभाग, सहकारिता विभाग, नगर व आवास विभाग, कला संस्कृति विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग, भू राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के स्टॉलों पर लगीं प्रदर्शनियों पर अपना ज्ञानवर्द्धन करते देखते गये.

Also Read: 1975 के बाद सोनपुर मेला में फिर शुरू होगा मल्ल युद्ध, ढाई लाख की चांदी की गदा पर दावा ठोकेंगे पहलवान
Also Read: Sonepur Mela: थिएटर ने बदली सोनपुर मेले की पहचान, महंगे टिकट के बावजूद जुटती है लोगों की भीड़

Exit mobile version