ना उम्मीद नालंदा के सोनू को अब नरेंद्र मोदी से आस, जतायी प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा

कोटा के एक प्रमुख कोचिंग संस्थान ने उसे गोद लेने की इच्छा जतायी, तो सोनू ने पीएम मोदी से मिलने की बात कही. हालांकि, सोनू कोटा आयेगा या बिहार में पढ़ेगा, इसका फैसला अभी उसने नहीं किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 1:09 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई की गुहार लगाने वाले नालंदा के 11 वर्षीय सोनू अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता है. सोनू पीएम मोदी का प्रशंसक है. कोटा के एक प्रमुख कोचिंग संस्थान ने उसे गोद लेने की इच्छा जतायी, तो सोनू ने पीएम मोदी से मिलने की बात कही. हालांकि, सोनू कोटा आयेगा या बिहार में पढ़ेगा, इसका फैसला अभी उसने नहीं किया है. इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने भी सोनू की मदद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया था.

प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है नालंदा का सोनू

कोचिंग संस्थान के प्रमुख ने बताया कि सोनू की पढ़ाई को लेकर उसके परिजनों से बात हुई है. उन्होंने इसके लिए अनुमति दी है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि होनहार बच्चों का सपने नहीं टूटे. धन या संसाधनों के चलते वे रुके नहीं. सोनू कुमार को पढ़ाने के लिए कई नेता से लेकर अभिनेता और संस्थान के नाम आगे आ रहे है, लेकिन अभी सोनू कुमार का भरोसा सीएम नीतीश कुमार पर ही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले दिनों नालंदा यात्रा के दौरान कल्याण बिगहा में 11 साल के सोनू ने बेहतर पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगायी थी.


सिमुलतला या सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहता है  नालंदा का सोनू कुमार

नालंदा का सोनू कुमार सिमुलतला या सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहता है. सोनू कुमार बार-बार एक ही बात कह रहा है कि सीएम नीतीश कुमार मेरा एडमिशन सिमुलतला या सैनिक स्कूल में करा दिया जाए. एक वीडियो में सोनू कुमार ने कह रहा है कि अब सीएम नीतीश कुमार से मेरा भरोसा खत्म हो रहा है. अब लग रहा है कि मेरा एडमिशन नहीं हो पाएगा, इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहता हूं. सोनू कुमार का इच्छा है कि पीएम मोदी से मिलकर सैनिक स्कूल में एडमिशन कराने की अपील करूंगा. सोनू कुमार चाहता है कि IAS बनने तक की खर्चा मेरी सरकार उठा सकें.

Next Article

Exit mobile version