24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की आंख में झंडू बाम लगाकर फरार होने वाला कैदी सोनू शर्मा समेत तीन गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

गिरफ्तार आरोपितों में आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट का 26 वर्षीय सोनू शर्मा उर्फ डिल्लू के अलावा आलमगंज के सिंदुआटोली निवासी 28 वर्षीय रोहित कुमार और गोपालगंज के कुचायकोट निवासी 30 वर्षीय बंटी पांडेय शामिल हैं.

पटना. पीरबहोर थाना क्षेत्र से कैदी वैन से पुलिस को झंडू बाम लगाकर फरार होने वाला आरोपित सोनू शर्मा उर्फ ढिल्लू समेत तीन आरोपितों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट का 26 वर्षीय सोनू शर्मा उर्फ डिल्लू के अलावा आलमगंज के सिंदुआटोली निवासी 28 वर्षीय रोहित कुमार और गोपालगंज के कुचायकोट निवासी 30 वर्षीय बंटी पांडेय शामिल हैं. इन तीनों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, दो देसी कट्टा, 7.65 एमएम के 15 और 8 एमएम का चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक बाइक, लूट के 61,600 रुपये और चार जाली आधार कार्ड बरामद किया गया है.

सोनू पर कुल 24 मामले और बंटी पर करीब दस मामले दर्ज

इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी ने राजीव मिश्रा ने जानकारी दी और कहा कि ये तीनों अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर कई लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया है. यही नहीं अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले थे. पूछताछ में बंटी ने बताया कि वह एमकॉम पास है और दो बार जेल भी जा चुका है. जानकारी के अनुसार सोनू पर कुल 24 मामले और बंटी पर करीब दस मामले दर्ज हैं, लेकिन अभी एक मामले के बारे में जानकारी मिली है.

फरार होने के बाद बनाया गैंग

तीन अपराधकर्मी सोनू कुमार शर्मा उर्फ ढिल्लू, बंटी पाण्डेय, रोहित कुमार से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि सोनू कुमार शर्मा उर्फ ढिल्लू करीब दो महीने पहले 15 जून को सदर कोर्ट में पेशी के बाद बेऊर जेल ले जाने के दौरान पुलिसकर्मी को झंडू बाम लगाकर फरार हो गया था. भागने के बाद उसने गोपालगंज के बंटी से संपर्क किया. जानकारी के अनुसार बंटी भी गोपालगंज में कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस सुरक्षा से फरार हो गया था. इस तरह से सोनू ने गिरोह में कुल छह लोगों को शामिल कर एक गैंग तैयार कर लिया और लूट व हत्या की घटना को अंजाम दिया. पूछताछ में यह भी पता चला कि पटना सिटी एवं पटना की कई ज्वेलरी दुकान की रेकी इस गिरोह ने की थी. गुरुवार को भी गिरोह पटना सिटी के एक बड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाला था. इस मामले में तीन अभियुक्त अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कूरियर कंपनी के तीनों गोदाम में इसी गैंग ने की थी डकैती

एसएसपी ने बताया कि सोनू कुमार उर्फ ढिल्लू ने पूछताछ में बताया कि वह 24 कांडों में आरोपित है. दो जुलाई को संध्या में दीघा थाना क्षेत्र की एक कूरियर कंपनी में घुसकर कर अपने पांच सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर करीब एक लाख 25 हजार रुपये की डकैती कर भाग गये थे. उसी दिन दीघा के बाद राजीवनगर की कूरियर कंपनी में घुसकर हथियार के बल पर दो लाख 45 हजार रुपये की डकैती कर ली थी. यही नहीं इस घटना के तुरंत बाद रात 9:30 बजे के करीब आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्थित तीसरी कूरियर कंपनी में घुसकर करीब चार लाख रुपये की डकैती कर ली थी. इस घटना में चार अपराधी शामिल थे, क्योंकि एक अपराधी को लगातार पत्नी का फोन आ रहा था, जिसके कारण वह तीसरे लूटकांड में शामिल नहीं हुआ.

गोपालगंज में एक महिला मित्र की हत्या की थी साजिश

एसएसपी के अनुसार यह गोपालगंज में अपने एक शादीशुदा महिला मित्र के पति की हत्या की साजिश कर रहा था, जल्द ही उसकी हत्या करने वाला था. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि बीते 30 जुलाई को खाजेकला घाट पर आलमगंज के रहने वाले संतोष चौधरी उर्फ कलेम्पु की हत्या इन्हीं लोगों ने की थी. इसके बाद बीते चार अगस्त को अगमकुआं थाना के शीतला मंदिर के पास स्थित पंकज इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुस कर करीब तीन लाख रुपये एवं और सोने की चेन लेकर भाग गये थे. वहीं बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक शख्स का मोबाइल भी लूट लिया था.

लूट की रच रहे थे साजिश, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

पटना पुलिस को सूचना मिली कि आलमगंज क्षेत्र में हथियार से लैस अज्ञात अपराधी आयरन कसेरा के समीप मोटरसाईकिल के साथ एकजुट हुए है. एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के बाद एसएसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एक टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक पटना सिटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अगमकुआं, खाजेकला, मेहंदीगंज और आलमगंज थानाध्यक्ष को शामिल किया गया. छापेमारी कर टीम ने घेराबंदी कर मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें