बॉलीवुड अभिनेता Sonu Sood ने बढ़ाया मदद का हाथ, बिहार के एथलेटिक्स खिलाड़ी का कराया दिल्ली में इलाज
Sonu Sood Nalanda News: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल से जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं और अब उन्हें गरीबों के मसीहा के रूप में जाना जाता है. बिहार (Bihar) के नालंदा जिले में दरिया दिल अभिनेता सोनू सूद की जय जयकार हो रही है. कारण ये कि उन्होंने नालंदा के एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह की बड़ी मदद की है.
Sonu Sood Nalanda News: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल से जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं और अब उन्हें गरीबों के मसीहा के रूप में जाना जाता है. बिहार के नालंदा जिले में दरिया दिल अभिनेता सोनू सूद की जय जयकार हो रही है. कारण ये कि उन्होंने नालंदा के एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह की बड़ी मदद की है.
जिले के नूरसराय के पपरनौसा गांव के एक साधारण परिवार में जन्मे आनंद बीते कुछ दिनों से घुटनों की बीमारी से परेशान थे और खेल में भी भाग नहीं ले पा रहे थे. अपने पिता की गरीबी और खेलने की ललक को देखते हुए आनंद ने 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी. आनंद ने क्या ट्वीट किया था वे देखें..
surgery successfully done by@DRAKHIL66570451 sir. He is a best surgeon as well as a very good person❤️.I will always be grateful to him and @SonuSood sir and @GovindAgarwal_ sir.
I heartily thankful to @SonuSood sir and @GovindAgarwal_ sir for helping me❤️ ❤️🙏 pic.twitter.com/Qst7z4z4m0— Anand Kumar (@AnandKu84629309) February 3, 2021
इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने 27 जनवरी को रिप्लाई किया और लिखा- आप हिन्दुस्तान का झंडा ओलंपिक्स में जरूर लहराओगे. आपकी सर्जरी 30 जनवरी को होगी. इस ट्वीट में सूद ने संबंधित डॉक्टर को भी टैग किया था.
आप हिन्दुस्तान का झंडा ओलंपिक्स में ज़रूर लेहराओगे। 🇮🇳
आपकी सर्जरी 30 जनवरी को होगी। @DRAKHIL66570451 @IlaajIndia https://t.co/wQrCNXxKJT— sonu sood (@SonuSood) January 27, 2021
बॉलीवुड अभिनेता ने 30 जनवरी को आनंद को ट्वीट कर लिखा था कि इंद्रपुरम के हीलिंग ट्री हॉस्पिटल में डॉक्टर अखिलेश यादव ऑपरेशन करेंगे. घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद आनंद ने तीन फरवरी सोनू सूद और डॉक्टर अखिलेश को अपनी ओर से धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उनके प्रति आभार व्यक्त किया. जिसमें उन्होंने कहा है कि सर मैं आपके सपनों को जरूर पूरा करूंगा.
गौरतलब है कि एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद कुमार सिंह 9वीं कक्षा से ट्रिपल जम्प खेलना शुरू किया था. एक दिन खेल के दौरान वो चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वे खेल में भाग नहीं ले पा रहे थे. लेकिन अब घुटना के इलाज के बाद वे फिर से खेल की दुनिया मे कदम रखे पाएंगे और अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.
Posted By: Utpal Kant