22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष कश्यप के लिए सोनू सूद ने किया ट्वीट तो मचा घमासान, लिखे- ‘जितना मैं जानता हूं..’ तो लोगों ने पूछा…

यूट्यूबर मनीष कश्यप के पक्ष में अभिनेता सोनू सूद मैदान में उतर गए हैं. मनीष कश्यप के लिए सोनू सूद ने एक ट्वीट किया है जिसपर घमासान मचा हुआ है. सोनू सूद ने मनीष कश्यप के बारे में क्या लिखा है और क्या है उसपर प्रतिक्रिया. जानिए..

Sonu Sood With Manish Kashyap: मनीश कश्यप के बचाव में अब एक्टर सोनू सूद आ गए हैं. सोनू सूद ने मनीष कश्यप के पक्ष में उस वक्त एक ट्वीट किया है जब यूट्यूबर मनीष तमिलाडु प्रकरण में बुरी तरह उलझे हैं और बिहार में गिरफ्तारी के बाद अब तमिलनाडु में NSA एक्ट लगाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. मनीष कश्यप को रिमांड पर भेजा गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा मनीष कश्यप ने खटखटाया है जहां कठोर पुलिसिया कार्रवाई से बचने की मांग पर राहत नहीं मिली और अलग-अलग राज्यों में दर्ज मुकदमे को क्लब करने की मांग पर सुनवाई अभी बाकी है.

अभिनेता सोनू सूद मनीष कश्यप के पक्ष में उतर आए और उनके बचाव में एक ट्वीट किया. सोनू सूद के इस ट्वीट पर घमासान मचा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई सोनू सूद के इस कदम की सराहना कर रहा है तो आलोचना करने वालों की भी भीड़ लगी है. सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा कि –” जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है. हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो. पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है. न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा.”


Also Read: मनीष कश्यप केस में अब मोदी सरकार की एंट्री, मुश्किल बनकर सुप्रीम कोर्ट में खड़े हैं ये मशहूर वकील..
सोनू सूद के ट्वीट पर घमासान

सोनू सूद के इस ट्वीट पर घमासान मचा है. ट्वीट पर जो प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती है उसमें कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर वो ऐसे मौके पर समर्थन में क्यों आए. कोई पूछ रहा है कि आप भी ‘जितना जानने’ की बात कर रहे हैं तो बताइये कि कितना जानते हैं उसे.. वहीं दोनों तरह की प्रतिक्रियाओं में किसी पर भी सोनू सूद ने रिएक्ट नहीं किया है.

सोनू सूद से मनीष कश्यप की पुरानी दोस्ती

बता दें कि सोनू सूद को एक कार्यक्रम में पटना बुलाया गया था जहां मनीष कश्यप पहली बार उनसे मिले थे. वहीं इसके बाद दोनों के रिश्ते गहरे हुए. मुंबई के एक लग्जरी होटल में सोनू सूद और मनीष कश्यप को एकसाथ एक कार्यक्रम में देखा गया. सोनू सूद ने मनीष कश्यप की तारीफ में तब कहा कि मनीष बिहार की तगड़ी व्यॉइस है और अपने यूट्यूब चैनल पर छोटी चीजों को डालकर भी मिशन बना देता है. वहीं अब जब मनीष कश्यप पर कई केस दर्ज किए गए हैं और गिरफ्तार किया गया है तो अभिनेता उनके समर्थन में खुलकर आए हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें