‍Bihar: सोनू सूद जल्द आएंगे पटना, ट्वीट कर दी जानकारी, जाने किस कार्यक्रम में होंगे शामिल

सोनू सूद जल्द पटना आने वाले हैं. उन्होंने ये जानकारी ट्वीट करके दी. बता दें कि सोनू सूद हाल के दिनों में आमलोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. उन्होंने काफी कम वक्त में हजारों लोगों की मदद की है. इसके बाद से उनका फैन बेस काफी बड़ा हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 8:04 PM

सोनू सूद (Sonu Sood) जल्द पटना आने वाले हैं. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा है कि जल्द मिलते हैं बिहार.. दरअसल पटना में द फेस ऑफ पाटलिपुत्र-3 फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन 21 सिंतबर को पटना के बापू सभागार में किया जा रहा है. इसमें फिल्म और फैशन के दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. सोनू सूद इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना में दो बार फेस ऑफ पाटलिपुत्र फैशन शो का आयोजन किया जा चूका है.


11 सितंबर से शुरू होगा ऑडिशन

फैशन शो के लिए ऑडिशन पटना में 11 सितंबर से शुरु होने वाला है. इस ऑडिशन का आयोजन सीडीए भवन के पास सर्वोदय होटल में किया जा रहा है. ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. फैशन शो में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को अपना एक 30 सेकेंड का परिचय वीडियो और वॉक वीडियो आयोजक समिति के द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर भेजना है. इसके साथ ही, तीन फोटो- फूल, हॉफ और साइड लूक में भेजना है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे.

सोनू सूद के पटना में हैं लाखों दीवाने

सोनू सूद एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही अच्छे सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने हाल के दिनों में हजारों लोगों की मदद की थी. वहीं कोरोना काल में उनके काम की काफी सराहना हुई है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही, सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर मदद मांगने वाले फरीयादी के हर संभव मदद करते हैं. इससे सोशल मीडिया पर उनका एक बड़ा फैन बेस है. हाल ही में उन्होंने अपने घर में गणपति पूजा भी की थी. सौनू सूद ने इस दौरान कहा था कि बप्पा हमेशा से उन्हें प्रेरित और मार्गदर्शन मिलती है. उन्होंने अपने द्वारा किये गए नेक कार्यों का श्रेय गणपति बप्पा को दिया क्योंकि उन्होंने महज वही किया जो बप्पा ने उनसे करवाया.

Next Article

Exit mobile version