बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा के बाद SSP आवास पहुंचे आनंद कुमार, सिटी DSP एके चौधरी ने भी पदभार ग्रहण किया

भागलपुर पुलिस जिला में टॉप थ्री पद के अधिकारियों को तबादला किया गया है. स्थानांतरन के बाद विभिन्न थाने के थानेदार फायदा-नुकसान का कर रहे आकलन. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 8:40 AM

भागलपुर: पुलिस जिला भागलपुर को पुलिसिया नजरिये से राज्य के सभी कठिन जिलों में से एक माना जाता है. सरकार और पुलिस मुख्यालय की कोशिश रहती है कि वे अपने सबसे काबिल अफसरों को यहां के अधिकारी व पदाधिकारी बना कर भेजें. इसी भरोसे के साथ सरकार के गृह विभाग ने भागलपुर एसएसपी की जिम्मेदारी 2012 बैच के आइपीएस और गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रहे आनंद कुमार को सौंपी है. वहीं सिटी डीएसपी के अजय कुमार चौधरी को भेजा गया है.

सिटी एसपी अजय कुमार चौधरी ने भी पदभार ग्रहण किया

भागलपुर पुलिस जिला से स्थानांतरित किये गये सिटी एसपी के पोस्ट पर अब तक किसी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. रात करीब आठ बजे अपने परिवार के लोगों के साथ भागलपुर पहुंचे एसएसपी आनंद कुमार ने सबसे पहले बूढ़ानाथ मंदिर पहुंच पूजा की. इसके बाद वे सीधे एसएसपी आवास पहुंचे. अपने कनीय अधिकारियों से गोपनीय कार्यालय में मुलाकात की. इधर सिटी एसपी अजय कुमार चौधरी ने मंगलवार दिन में ही अपने कार्यालय पहुंच चार्ज लिया. शहर में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण का भरोसा दिलाया.


ये चुनौतियां है सामने

शहर में, धार्मिक जुलूस व शोभा यात्रा में उत्पन्न होने वाली विधि व्यवस्था की स्थिति, शहर में दशकों से चले आ रहे गैंगवार और संगठित अपराध आदि नये पुलिस अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती रहेंगे.

एसएसपी आवास पर गुलदस्तों के साथ पहुंचे अधिकारी-पदाधिकारी

मंगलवार रात एसएसपी आनंद कुमार के भागलपुर पहुंचने की बात फैलते ही सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ गौरव कुमार, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश कुमार, मेजर सार्जेंट इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी व पदाधिकारी एसएसपी के स्वागत के लिए फूल गुलदस्तों के साथ उनके आवास पर पहुंचे. एसएसपी ने कुछ ही मिनट की गयी एक औपचारिक मुलाकात में उनसे मिलने पहुंचे पदाधिकारियों मुखातिब हुए. हालांकि उन्होंने मीडियाकर्मियों से मिलने से इंकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version