थाने में महिला से मालिश कराने वाले दारोगा को तीन सप्ताह में मिला रिवार्ड, पढ़ें किस थाने की मिली कमान

SP Lipi Singh एसपी लिपी सिंह ने इस मामले में कहा था कि दरहट्टा चौकी प्रभारी शशिभूषण सिन्हा का आचरण अनुशासनहीनता और उद्दडंता के समान है. हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 4:15 PM

राजेश कुमार ओझा

दरहट्टा चौकी प्रभारी का महिला से मसाज करवाने का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होने के बाद सहरसा की एसपी लिपी सिंह ने इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए दरहट्टा चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया था. एसपी लिपी सिंह ने इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि दरहट्टा चौकी प्रभारी शशिभूषण सिन्हा का आचरण अनुशासनहीनता और उद्दडंता के समान है. हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.’ लेकिन, घटना के तीन सप्ताह बाद ही एसपी ने उन्हें रिवार्ड देते बसनही थाना का प्रभारी बना दिया. इस मामले के सामने आने के बाद इसको लेकर कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे मामले के सामने आए हैं.

दरअसल, यह पूरा मामला सहरसा जिले के दरहट्टा चौकी से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर तीन सप्ताह पूर्व एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में दरहट्टा चौकी के प्रभारी शशि भूषण सिन्हा एक महिला से तेल मालिश करवाते दिख थे. उनके शरीर पर कपड़े के नाम पर मात्र एक गमछा था. जिसे वे लपेटे दिख रहे थे. वहीं उनके पास की ही एक कुर्सी पर एक दूसरी महिला भी वीडियो में बैठी दिखी थी. दारोगा जी वीडियो में किसी वकील से बात कर रहे थे.सूत्रों का कहना है कि दारोगा जी का मालिश कर रही महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए उनके पास आई थी. जिसके बाद थानेदार ने बेटे को जेल से निकालने के आश्वासन के साथ महिला को तेल मालिश करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version