मोतिहारी सदर अस्पताल की कटी रही बिजली, मेडिकल फिटनेस जांच कराने गये एसपी लौटे
तिहारी. सदर अस्पताल की कटी रही बिजली लौट गये एसपी. जी हां यह हाल है सदर अस्पताल का. बाद में उन्हें दूसरे जगह एक्स-रे कराना पड़ा.
मोतिहारी. सदर अस्पताल की कटी रही बिजली लौट गये एसपी. जी हां यह हाल है सदर अस्पताल का. बाद में उन्हें दूसरे जगह एक्स-रे कराना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार एसपी एवं डीएम को साल में एक बार फिटनेस देना पड़ता है. इसके लिए शुक्रवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र अपना फिजिकल फिटनेस जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचे. उनका बीपी, ऑक्सीजन लेवल, पल्स, आई, ईयर आदि तो जांच हुआ, लेकिन चेस्ट आदि जांच के लिए एक्सरे कराना था, लेकिन सदर अस्पताल में बिजली नहीं रहने से एक्सरे नहीं हो सका. बाद में प्रभारी सीएस डॉ श्रवण पासवान उन्हें लेकर दूसरे जगह एक्सरे कराने गये. इधर एक्सरे के लिए सदर अस्पताल में 40 से 50 महिलाएं लाइन में घंटों बैठी लगी. करीब दो से ढ़ाई घंटे बाद लाइन आया, तब जाकर एक्सरे शुरू हुआ. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में संचालित एक्सरे मशीन के एजेंसी के पास अपना जेनरेटर नहीं है, उसे बिजली पर आधारित रहना पड़ रहा है. इधर प्रभारी सीएस डॉ श्रवण पासवान ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर इसे संचालित करे.