सीवान में एक महीने में दो डकैतियों के बाद एसपी की बड़ी कार्रवाई, मुफस्सिल थानाध्यक्ष को किया निलंबित

सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह कार्यों में काफी लापरवाही बरत रहे थे. जिसके कारण कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 9:52 PM

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा कदम मोड़ पर दिनदहाड़े हुई दो लूटकांड की घटनाओं के बाद कदम मोड़ के व्यवसायी दहशत में है. आये दिन कदम मोड़ पर अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं और मौके से फरार हो जा रहे हैं. पुलिस देखते ही रह जा रही है. मंगलवार की सुबह 10:17 पर सफेद बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक अभिषेक कुमार बलेथा गढ़पट्टी से रुपये लेकर सीएसपी जा रहा था. तभी भरी बाजार में हथियार के बल पर उससे लूटपाट कर ली और चलते बने. यहीं नहीं बीते नौ मई की सुबह तकरीबन 10:40 बजे बलेथा कदम मोड़ स्थित स्वर्ण व्यवसायी सीताराम सोनी का पुत्र राज कुमार सोनी को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया था. इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी ने स्थानीय थाना में पांच अज्ञात प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

थानाध्यक्ष ने एसपी को नहीं दी थी सीएसपी कर्मी से हुई लूटपाट की जानकारी

एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह कार्यों में काफी लापरवाही बरत रहे थे. जिसके कारण कार्रवाई की गयी है. मंगलवार कि सुबह बलेथा कदम मोड़ के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी से पांच लाख की लूटपाट की थी. जिसकी जानकारी उन्होंने एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को नहीं दी था. यही नहीं लूटपाट की इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर नहीं गये थे. साथ ही बीते दिनों मुफस्सिल थाना परिसर से चोरों ने एक स्कॉर्पियो कि चोरी कि थी. जिस मामले में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया था. उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया था. इन सभी लापरवाही को देखते हुए एसपी सिन्हा ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निलंबित किया है.

अपराधियों ने मंगलवार को दिया लूटकांड की घटना को अंजाम

बताया जाता है कि कदम मोड़ पर एक महीने में हुई दो लूटकांड की घटना काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों घटनाएं मंगलवार को ही हुई है, यानी नौ मई मंगलवार और 13 जून मंगलवार को घटना हुई है. यही नहीं स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड की घटना 10:40 पर हुई थी. जबकि सीएसपी संचालक से हुई लूट की घटना 10:17 पर हुई है. दोनों घटनाओं पर अगर नजर उठायी जाये तो यह घटना को अंजाम एक ही गैंग के अपराधी दे रहे हैं. क्योंकि अपराधियों को यह जानकारी है कि जिस समय पर हम घटना को अंजाम दे रहे हैं उस समय पर पुलिस गस्ती मोड़ के तरफ नहीं रहेगी.

कदम मोड़ पर पुलिस चौकी की मांग

बलेथा कदम मोड़ व आसपास के क्षेत्रों में हो रही घटनाओं से लोग काफी परेशान हैं. युवक चलते लोगों के मोबाइल झपट्टा मारकर फरार हो जा रहे हैं. तो हथियार के बल पर लूट हो जा रही है सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने कदम पर पुलिस चौकी की मांग की है. लोगों का कहना है कि कदम मोड़ पर यदि पुलिस चौकी होती तो अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार नहीं होते. वहीं स्थानीय मुखिया संतोष कुमार साह का कहना है कि यहां पुलिस चौकी आवश्यक है. इसके लिए संबंधित वरीय पदाधिकारी से मांग की गयी है. यदि पुलिस चौकी नहीं बनेगी तो हम लोग डीजीपी को आवेदन देंगे.

Next Article

Exit mobile version