मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र के शेड में 4 से 8 रुपये प्रतिवर्ग फुट किराये पर मिलेगी जगह, ऐसे करें आवेदन
औद्योगिक क्षेत्र में 50 हजार वर्गफुट में प्लग एंड प्ले शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. उम्मीद है कि मार्च 2023 तक शेड उद्यमियों के साथ शुरू हो जायेगा. सूबे में टेक्सटाइल और लेदर उद्योग के लिए 10 औद्योगिक क्षेत्र में 24 लाख वर्ग फुट में शेड का निर्माण हो रहा है.
मुजफ्फरपुर: बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में किराये पर जमीन लेकर निवेश करने वालों के लिए बेहतर मौका है. यहां प्लग एंड प्ले के तहत शेडों का निर्माण कराया जा रहा है, जहां 4 से 8 रुपये प्रतिवर्ग फुट की दर से किराये पर जगह दी जायेगी. इसके लिए आवेदन उद्योग विभाग के आधिकारिक बेवसाइट पर कर सकते हैं.
इसके लिए आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद निवेशकों को इस तरह की सुविधा मिलेगी. हाल में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया है. वहीं निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. औद्योगिक क्षेत्र में 50 हजार वर्गफुट में प्लग एंड प्ले शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. उम्मीद है कि मार्च 2023 तक शेड उद्यमियों के साथ शुरू हो जायेगा. सूबे में टेक्सटाइल और लेदर उद्योग के लिए 10 औद्योगिक क्षेत्र में 24 लाख वर्ग फुट में शेड का निर्माण हो रहा है.
क्या है प्लग एंड प्ले शेड
प्लग एंड प्ले शेड के निर्माण का उद्देश्य वैसे उद्यमियों की मदद करना है, जो जमीन के अभाव में फैक्ट्री नहीं लगा पा रहे हैं. अब उन्हें जमीन के साथ-साथ बिजली भी मिलेगी. उद्यमी उपकरण व मैनपावर लाकर मशीनरी के लिए सीधा प्लग ऑन कर सकते हैं. इसके लिए बहुत कुछ इंतजाम करने की जरूरत नहीं है.
यहां कपड़ा, लेदर, पैकेजिंग मटीरियल जैसे छोटे उद्यम को बढ़ावा देना है. इससे करीब दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. किराये के लिए निवेशकों के साथ 15 वर्षों का समझौता होगा.
औद्योगिक क्षेत्र में 50 हजार वर्ग फुट में प्लग एंड प्ले के तहत शेड का निर्माण हो रहा है. अगले वर्ष मार्च तक इसे पूरा करने का टारगेट है. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है. जगह आवंटन के लिए उद्यमी उद्योग विभाग के बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं- रवि रंजन प्रसाद, कार्यकारी निदेशक, बियाडा