पटना में बेहोश हुए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर, विशेष विमान से जाएंगे जयपुर

Patna: पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल यानी PMCH के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर के मुताबिक, वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब हुई थी, इसके बाद उन्हें IGIC में रेफर किया गया.

By Prashant Tiwari | January 20, 2025 4:50 PM

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन शुरू हुआ. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की एकाएक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद प्रारंभिक इलाज के लिए उन्हें PMCH के इंदिरा गांधी इंस्टीट़्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के ICU में भर्ती कराया गया है. देवनानी से मिलने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अस्पताल पहुंचे. 

विशेष विमान से जाएंगे जयपुर 

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष  नंदकिशोर यादव ने बताया कि देवनानी की सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे तबीयत खराब हुई थी. उन्हें उस वक्त सीने में दर्द हो रहा था. जांच में गैस की समस्या का पता चला है. उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है. इसलिए उन्हें विशेष विमान से जयपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, जयपुर से विशेष विमान से डॉक्टर्स की एक टीम के पटना आने की भी खबर सामने आ रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा मंत्री का भी पद संभल चुके हैं देवनानी 

पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल यानी PMCH के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर के मुताबिक, वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब हुई थी, इसके बाद उन्हें IGIC में रेफर किया गया. पटना विधानसभा के सेंट्रल हॉल में चल रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर के 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर समेत करीब 300 अतिथि शामिल हैं. देवनानी राजस्थान की वसुंधरा  सरकार में शिक्षा मंत्री का भी पद संभल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: गांव वालों ने बेटे से की पिता की शिकायत, गुस्साए युवक ने उतारा मौत के घा

Next Article

Exit mobile version