Bihar News: चैत्र नवरात्रि पर रेलवे का खास इंतजाम, मैहर स्टेशन पर रुकेगी तीन जोड़ी ट्रेनें, जानें लिस्ट
Special Train for bihar: पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर श्रद्धालु यात्रियों सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव किया जायेगा. ये ट्रेनें मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.
हाजीपुर. चैत्र नवरात्र में मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर पहुंचते हैं. दो अप्रैल से चैत नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्रि मेले के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन की ओर श्रद्धालु यात्रियों सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव किया जायेगा. ये ट्रेनें मैहर स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.
डाउन दिशा की ट्रेनें
सिकंदराबाद से 1 से 15 अप्रैल तक चलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 5.10 बजे पहुंच कर 05.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वलसाड से 2 से 09 अप्रैल तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.35 बजे पहुंच कर 15.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 2 से 13 अप्रैल तक चलने वाली 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 1.00 बजे पहुंच कर 1.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
अप दिशा की ट्रेनें
दानापुर से 2 से 16 अप्रैल तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 23.50 बजे पहुंच कर 23.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. मुजफ्फरपुर से 04 से 11 अप्रैल तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.55 बजे पहुंच कर 12.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गुवाहाटी से 3 से 13 अप्रैल तक चलने वाली 15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 23.20 बजे पहुंच कर 23.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.