पटना-जू में चिंपैंजी-बंदर खा रहे च्यवनप्राश, जानवरों के खाने-पीने के लिए किया गया ‘राजशाही इंतजाम’
पटना-जू में जानवरों को ठंड से बचाव को लेकर कई उपाय किए गए हैं. जानवरो के केज में हीटर लगाए हैं. खासकर शेर, बाघ, सांप के केज में बड़े हीटर लगाए गए हैं. छोटे जानवरो के बाड़े में पुआल लगाया गया है.
पटना: बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्द पड़ रही है. आम जनजीवन से लेकर जानवर तक इस आफत भरी ठंड और कुहासे से परेशान है. इसी कड़ी में पटना के चिड़ियाघर में जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किये गया है. इंतजाम भी ऐसा वैसा नहीं. बिल्कुल राजशाही वाला. यहां जानवारों को सर्दी से बचाने के लिए मोटे-मोटे जैकेट और स्वेटर के इंतजाम किये गये हैं. इसके अलावे चिंपैंजी और बंदरों को च्यवनप्राश खिलाया जा रहा है साथ ही जानवारों के पीने और नहाने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की गयी है.
शेर-बाघ और सांप के केज में लगाये गये हैं हीटर
पटना-जू में जानवरों को ठंड से बचाव को लेकर कई उपाय किए गए हैं. जानवरो के केज में हीटर लगाए हैं. खासकर शेर, बाघ, सांप के केज में बड़े हीटर लगाए गए हैं. छोटे जानवरो के बाड़े में पुआल लगाया गया है.बता दें कि राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सर्दी की सितम कहर बरपा रहा है. सोमवार को गया पूरे बिहार में सबसे सर्द जिला रहा. इसके अलावे पटना में पारा तीन डिग्री नीचे लुढ़कर 9 डिग्री तक पहुंच गया है.
शाकाहारी जीव-जंतुओं को खिलाया जा रहा गुड़-चना
चिड़ियाघर में शाकाहारी जीव-जंतुओं को सर्द से बचाने के लिए गुड़ और चना खिलाया जा रहा है. हिरण के छोटे शावकों को जूट का बोरा पहनाया जा रहा है. जिराफ और भालू को खाने में गुड़ दिया जा रहा है. इसके अलावे मांसाहारी जानवार यानी बाध-शेर आदि की बात करें तो, ऐसे जानवरों को मांस के साथ-साथ खाने में अधिक से अधिक अंडे दिये जा रहे है. इसके अलावे 24 घंटे सभी जानवारों का केयर टेकर पूरी तरीके से ख्याल रख रहे हैं.
जानवरों के पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था
पटना-जू में जानवरों के पीने और नहाने के लिए जू-प्रबंधन की ओर से गर्म पानी का खास तौर पर इंतजाम किया गया है. जू-केयर टेकर के अनुसार सर्द में जानवारों का खास ख्याल रखा जा रहा है. जानवरों को पीने के लिए पानी में गर्म पानी दिया जा रहा है, वो भी उसमें नमक मिलाकर. कई जानवारों के बाड़े में आग लगायी जा रही है.