13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ईद को लेकर सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर, अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

ईद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने को कहा गया है.

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि ईद पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी. असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित व कड़ी कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी.

विधि-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता

उन्होंने कहा है कि ईद पर विधि-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ईद पर अंचल, अनुमंडल व जिले के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे और उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखेंगे.

दंडधिकारियों की तैनाती के लिए दिए गए निर्देश

डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-नियंत्रण तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मानकों तथा आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाये.

क्यूआरटी को तैनात रखने का निर्देश

उन्होंने कहा कि कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीओ, एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने को कहा गया है. कहा गया है कि थानाध्यक्ष ही अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं. एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे. क्यूआरटी को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: ईद से पहले बिहार सरकार ने दी ईदी, सरकारी कर्मियों को कल से मिलने लगेगी अप्रैल महीने की सैलरी

बैठक में ये रहे शामिल

इस बैठक में डीएम व एसएसपी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, पूर्वी, पश्चिमी, पुलिस अधीक्षक यातायात, सभी अनुमंडलाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें