17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के विष्णुपद मंदिर के लिए बनेगा स्पेशल कॉरिडोर ! वित्त मंत्री बोली- इस मुद्दे पर करूंगी PM से बात

गया के विष्णुपद मंदिर के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाने की मांग उठने लगी है. शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गया पहुंची हुई थी. इस दौरान लोगों ने उनसे से ये मांग की है.

गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को गया पहुंची हुई थी. अपने पूरे परिवार के साथ पूर्वजों को पिंडदान करने के लिए पहुंची हुई थी. यहां स्थानीय लोगों ने उनसे उज्जैन और काशी की तर्ज पर गया के विष्णुपद मंदिर के लिए अलग कॉरिडोर का निर्माण करने की मांग की. इस पर वित्त मंत्री ने कहा इस मुद्दे पर वो प्रधानमंत्री से बात करेंगी.

विष्णुपद मंदिर के लिए स्पेशल कॉरिडोर की मांग

गया के स्थानीय लोग ने विष्णुपद मंदिर के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाए जाने की मांग उठाने लगी है. दरअसल केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अपने परिवार के साथ शुक्रवार को गया पहुंची हुई थी. यहां वित्त मंत्री ने गयाजी में अपने परिवार वालों के साथ पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण किया और मंदिर में पूजा अर्चना भी की. वहीं, इस दौरान स्थानीय लोग उनसे विष्णुपद मंदिर के लिए भी स्पेशल कॉरिडोर बनाए जाने की मांग की. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से बात करूंगी.

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची थी गया

बता दें कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को गया पहुंची हुई थी. यहां केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गयाजी में अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण किया. विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में स्थित फल्गु नदी के किनारे देव घाट पर वित मंत्री निर्मला सीतारमण के माता पिता ने अपने पूर्वजो का पिंडदान किया. इस दौरान देव घाट पर पिंडदान करने के बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में विष्णुचरण के पास सभी परिजनों के साथ विष्णुचरण का दर्शन किया.

इस साल 12 लाख तीर्थयात्री पहुंचे थे गया

वहीं, पूरी दुनिया से लोग गया में पिंडदान करने पहुंचते हैं. इस साल विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला बीते 9 सितंबर को शुरू हुआ था, जिसका समापन 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ हो गया. वहीं, इस साल देश-विदेश से लगभग 12 लाख तीर्थयात्री गया में पहुंचकर अपने पितरों का पिंडदान तर्पण और कर्मकांड को पूरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें