23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्कॉन बिहार की ओर से पाहुन राम को भेजा जायेगा खास उपहार, एक माह तक लगेगा अयोध्या में भव्य भंडारा

राम के ननिहाल से लेकर ससुराल तक में इस अवसर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वैसे हिंदू धर्म में ही सदियों बाद ऐसे उत्सव का आयोजन हो रहा है. 22 जनवरी को सियाराम की प्रतिमा गर्भगृह में विराजमान होने वाली है. इस अवसर पर तमाम हिंदूवादी धार्मिक संस्थाएं विशेष प्रबंध किये हैं.

पटना. अयोध्या के राम मंदिर में सियाराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. राम के ननिहाल से लेकर ससुराल तक में इस अवसर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वैसे हिंदू धर्म में ही सदियों बाद ऐसे उत्सव का आयोजन हो रहा है. 22 जनवरी को सियाराम की प्रतिमा गर्भगृह में विराजमान होने वाली है. इस अवसर पर तमाम हिंदूवादी धार्मिक संस्थाएं विशेष प्रबंध किये हैं.

वस्त्र से खरांव तक जायेगा

इसी कड़ी में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर श्री कृष्ण कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन की ओर से भी अयोध्या में काफी कुछ प्रबंध किया जा रहा है. सियाराम के गृहप्रवेश के मौके पर इस्कॉन पटना की ओर से दामाद राम के लिए खास उपहार भेजा जा रहा है. जिसमें पांच प्रकार के वस्त्र, मिथिला का पाग, तौनी (शॉल), छड़ी और खरांव शामिल हैं.

अयोध्या में इस्कॉन का भंडारा

इस्कॉन पटना के अध्यक्ष आचार्य कृष्ण कृपा दास ने बताया कि यह गौरव का क्षण है कि भगवान राम लला 22 जनवरी को अपने गर्भगृह में विराजमान होने जा रहे हैं. इस मौके पर इस्कॉन की ओर से भी भक्तों के प्रसाद के लिए प्रबंध किए गए हैं. इसी को लेकर 24 जनवरी से 24 फरवरी तक अयोध्या में भगवान राम लाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद का प्रबंध भंडारे के रूप में सभी इस्कॉन की ओर से किया जाएगा. जिसको लेकर एक कमिटी बनाई गई है. उसमें एक मेंबर मैं खुद हूं.

राम के ननिहाल से आयेगा चावल

इसके अलावा इस्कॉन पटना की ओर से 24 जनवरी से 24 फरवरी तक करीब एक महीने तक अयोध्या में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इस भंडारे में रोजाना करीब 30 से 35 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था होगी. इसके लिए प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 10 ट्रक कतरनी और सोनम चावल से भरे बोरे अयोध्या भेजे जा रहे हैं. इस्कॉन पटना के नंद गोपाल से जानकारी देते हुए बताया कि भंडारे को 20 फरवरी के बाद भी चलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भंडारे में भक्तों को पूरी, सब्जी, सलाद, खीर, गुलाब जामुन आदि परोसे जायेंगे.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: किसी के लिए मामा, तो किसी के लिए पाहुन हैं राम, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

अयोध्या भेजा रहा कतरनी और चावल

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस्कॉन की ओर से 2 लाख श्रीमद्भगवत गीता प्रभु राम का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को दिया जाएगा, ताकि भगवान राम और कृष्ण के संदेश को जानते पढ़ते हुए उनकी आदर्श को अपने व्यक्तित्व में उतारें. इस एक माह के दौरान इस्कॉन के सदस्य भगवान राम और भगवान कृष्ण के कीर्तन करते हुए अयोध्या नगर की गली-गली घूमेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें