19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर और पूजा पंडालों से चौक-चौराहों तक विशेष निगरानी, चार डीएसपी के नेतृत्व में मॉनीटरिंग करेगी सुरक्षा टीम

Durga Puja 2021: मोतीझील, आमगोला, माड़ीपुर और भगवानपुर ओवरब्रिज पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है

Durga Puja 2021: मुजफ्फरपुर में नवरात्रि पर दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए 33 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा मोतीझील, आमगोला, माड़ीपुर और भगवानपुर ओवरब्रिज पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. यहीं नहीं,प्रतिमा विसर्जन के दौरान अखाड़ाघाट पुल के दोनों छोड़ पर और अहियापुर थानाक्षेत्र के दादर पुल के पास दोनों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.

मंगलवार को जिला प्रशासन के आदेश पर पांच अलग-अलग टीमों ने सभी चिह्नित जगहों पर सीसीटीवी कैमरे को स्टोर किया. इसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. इधर, शहर में सुरक्षा को लेकर 21 प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र नाथ सिंह, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ सिंह और लाइन डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम शहर की सुरक्षा की मॉनीटरिंग करेगी.

दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. आठ वॉच टावर और पांच कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर से गांव तक की निगरानी होगी. विधि व्यवस्था पर नजर रखने के लिए 250 मजिस्ट्रेट के साथ एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शहर के प्रमुख 27 चौक-चौराहों और ओवरब्रिज पर लगाया सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

यहां बना मिनी नियंत्रण कक्ष: राज राजेश्वरी देवी मंदिर, माड़ीपुर चौक, सिकंदरपुर ओपी के पास, अखाड़ा घाट पुल के उत्तरी छोर के पास एक-एक मिनी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.

इन स्थानों पर वॉच टावर : राज राजेश्वरी मंदिर, बगलामुखी मंदिर, माड़ीपुर चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, अखाड़ा घाट दुर्गा स्थान, जीरोमाइल चौक, बैरिया गोलंबर, भगवानपुर चौक.

मुजफ्फरपुर जिले में इन स्थानों पर लगा सीसीटीवी

नगर थानाक्षेत्र के सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट, संतोष माता मंदिर, बड़ी कल्याणी चौक, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय चौक, मिठनपुरा थानाक्षेत्र के राज राजेश्वरी देवी मंदिर, बंगलामुखी मंदिर, खादी भंडार चौक, काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के लेनिन चौक, कलमबाग चौक, माड़ीपुर चौक, अघोरिया बाजार चौक, जानकी दुर्गा मंदिर, छाता चौक, अहियापुर थानाक्षेत्र के अखाड़ाघाट स्थित दुर्गा स्थान, बैरिया गोलंबर, जियालाल चौक, अहियापुर चौक, जीरोमाइल चौक, सदर थानाक्षेत्र के भगवानपुर चौक, खबड़ा दुर्गा मंदिर के पास, कच्ची- पक्की चौक, गोबरसही चौक, भिखनपुरा मोड़, चौसीमा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें