श्रावणी मेले पर रेलवे की खास तैयारी, पांच की जगह अब चलेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 05508/07 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी स्पेशल का घोड़ासहन स्टेशन अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 7:32 PM

हाजीपुर. श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 5 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में और 2 जोड़ी श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 05508/07 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी स्पेशल का घोड़ासहन स्टेशन अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जा रहा है. गाड़ी सं. 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी स्पेशल 06.13 बजे घोड़ासहन स्टेशन पहुंचकर 06.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी स्पेशल 01.40 बजे घोड़ासहन पहुंचकर 01.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

पटना-भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी प्रतिदिन

गाड़ी सं. 03266/03265 पटना-भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल. यह स्पेशल दिनांक 06.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन पटना एवं भागलपुर से परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 03266 पटना-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 06.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन पटना जं. से 06.40 बजे खुलकर 14.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03265 भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 06.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन भागलपुर से 15.15 बजे खुलकर 20.35 बजे पटना जं. पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना और भागलपुर बीच राजेंद्रनगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 06, शयनयान श्रेणी का 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

14 डिब्बों की होगी मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल

इसी प्रकार गाड़ी सं. 03206/03205 मोकामा-जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल. यह स्पेशल दिनांक 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन मोकामा एवं जसीडीह के मध्य परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन मोकामा से 09.15 बजे खुलकर 11.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 05.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन जसीडीह से 12.30 बजे खुलकर 15.25 बजे मोकामा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मोकामा और जसीडीह बीच हाथीदह, बड़हिया, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे

Next Article

Exit mobile version