14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में स्नैचिंग रोकने के लिए बनी स्पेशल टीम को मिली सफलता, पांच स्नैचर गैंग गिरफ्तार, हथियार और जेवरात बरामद

पटना में हाल के दिनों में पार्कों में मॉर्निंग वॉक करनेवालों से मोबाइल, चैन स्नैचिंग की घटनाएं आम हो गयी हैं. स्नेचरों की की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि वे दिनदहाड़े महिला को पटक कर, घर में घुसकर और पिस्तौल के बल पर लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

पटना में लगातार हो रही स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी द्वारा बनायी गयी स्पेशल टीम ने एक सप्ताह में पांच अलग-अलग स्नैचर गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लाखों रुपये की सोने की ज्वेलरी, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं. रविवार को सिटी एसपी (सेंट्रल) ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्नेचरों के पांच गिरोह के पकड़े जाने से स्नैचिंग की घटनाओं पर कुछ लगाम लगेगा. उन्होंने बताया कि गिरोह ने कदमकुआं में दो और गर्दनीबाग में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था.

चिरैयाटांड़ पुल पर लूट के दौरान महिला की कर दी थी हत्या

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गोलू कुमार उर्फ शुभम भारती बहुत शातिर अपराधी है. पूछताछ में पता चला कि इसने चिरैयाटांड़ पुल पर लूटपाट के दौरान पति के सामने ही पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और सारा सामान लूटकर फरार हो गया था. यही नहीं, गांधी मैदान में डकैती की घटना को भी इसने अंजाम दिया था. इन दोनों कांडों में पुलिस ने गोलू को जेल भेजा था.

गर्दनीबाग में स्नैचिंग की तीन घटनाओं के छह आरोपित गिरफ्तार

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की तीन घटनाओं में भी शामिल सभी आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है. तीनों घटनाओं में छह अपराधी पकड़े गये हैं. उन्होंने बताया कि 14 तारीख को शुभ्रा रानी नाम की महिला से ऑटो से फुलवारी जाने के दौरान चेन स्नैचिंग की गयी थी. 17 को शुभम नाम के शख्स से मोबाइल छीनकर दो अपराधी भाग गये थे. इन दो घटनाओं की जांच कर ही रही थी कि 20 तारीख को पुल नंबर 15 के पास परीक्षा देकर लौट रही छात्रा रितु कुमारी से मोबाइल छिनतई की घटना हो गयी. इन घटनाओं में अनिसाबाद के दीपक कुमार, रामकृष्णानगर के हर्ष राज, जक्कनपुर थाना क्षेत्र के ऋतिक राज, पोस्टल पार्क के देवराज उर्फ कराटा, जक्कनपुर के विशाल और नालंदा के अमन शामिल थे. इनके पास से तीन मोबाइल, 10 हजार कैश, दो एटीएम, दो मोटरसाइकिल, एक साइकिल भी बरामद की गयी है.

सट्टेबाजी में हार गया तीन लाख, तो करने लगा स्नैचिंग

ऋतिक ने पुलिस को बताया कि वह आइपीएल में सट्टेबाजी में लगभग तीन लाख रुपये हार गया था. इस कारण स्नैचिंग करने लगा. विशाल और अमन एक साथ तो दीपक और हर्ष राज एक साथ स्नैचिंग करते थे.

तीन महीने में मोबाइल और चेन छीनने की 79 घटनाएं

राजधानी पटना में हाल के दिनों में पार्कों में मॉर्निंग वॉक करनेवालों से मोबाइल, चैन स्नैचिंग की घटनाएं आम हो गयी हैं. स्नेचरों की की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि वे दिनदहाड़े महिला को पटक कर, घर में घुसकर और पिस्तौल के बल पर लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी साल जनवरी, फरवरी और मार्च में स्नैचिंग की 79 घटनाएं हो चुकी हैं. अगर अप्रैल की घटनाओं की बात करें तो इस महीने अब तक 14 ऐसी घटनाएं हुई हैं.

महिलाओं से झपटमारी का तरीका अलग

स्नेचरों ने महिलाओं से झपटमारी का अलग तरीका अपनाया है. अब महिलाओं को धक्का देकर जमीन पर गिरा देना, बाल पकड़ कर पटक देना और पिस्तौल के बल पर स्नेचिंग की जा रही है. पटना में इस तरह की करीब आधा दर्जन वारदात हो चुकी है. इस दौरान कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल भी हो गयी हैं. गर्दनीबाग में एक महीने पहले एक महिला को जमीन पर पटकर उसके कान से बाली नोंचने के चक्कर में स्नेचरों ने उसे लहूलुहान कर दिया था.

Also Read: पटना में दिनदहाड़े घर में घुस आये दो चेन स्नेचर, सोने के हार और पिस्टल के साथ हुए गिरफ्तार
स्नेचरों को चिह्नित कर स्पेशल टीम कर रही कार्रवाई: एसएसपी

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि हाल के दिनों में इस गिरोह में शामिल कई अपराधियों को जेल भेजा गया है. स्नेचरों को चिह्नित कर स्पेशल टीम कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक वाले स्थल, पार्क और पार्कों के आसपास मौजूद संवेदनशील स्थलों पर अलग से एक टीम की तैनाती की गयी है. जब तक राजधानी पटना के पार्कों और उसके आसपास छिनतई करने वाले गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक तक इस तरह की घटनाओं पर 100 प्रतिशत रोक लगाना मुश्किल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें