Bihar news: पटना पुलिस की विशेष टीम ने एक बड़े अंतर जिला लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच शातिरों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में प्रियदर्शी, गोलू सहित पांच शातिर हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.
गिऱफ्तार शातिरों के पास से पुलिस एक स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि यह गैंग पटना के कई थाना क्षेत्रों में लूट को अंजाम दे चुका है. पुलिस को पहले लगा कि ये अलग-अलग गिरोह हैं. लेकिन, जब जांच शुरू हुई और पूछताछ की गयी, तो पता चला कि ये सभी जेल में ही एक-दूसरे से संपर्क में आये और पटना के कई थाना क्षेत्रों में लूट को अंजाम दिया.
पुलिस को शक तब हुआ, जब घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के शातिर मुंगेर पहुंच गये. इन शातिरों की निशानदेही पर पुलिस अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. गिरोह के शातिरों की तलाश में समस्तीपुर में भी छापेमारी की गयी. शातिरों के पास से बरामद एक बाइक समस्तीपुर के मुफसिल थाने से चोरी की गयी है.
पटना पुलिस के वरीय अधिकारी शनिवार को इस मामले का खुलासा कर सकते हैं. सूत्रों की मानें, तो नवंबर महीने में इस गिरोह लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. नवंबर, 2022 में 22 दिनों में तीन ज्वेलरी दुकानों और तीन मेडिकल स्टोर में लूट हुई थी.
तीन दिसंबर को पुलिस ने सात लुटेरे और लूट की ज्वेलरी खरीदने वाले दो ज्वेलरी दुकानदारों को गिरफ्तार किया था. पुलिस मामले में मसौढ़ी के विकास कुमार, दीपक कुमार, मो. तनवरी, मो. एजाज, मो. रौशन सहित अन्य को गिरफ्तार किया था. प्रियदर्शी, गोलू और अन्य शातिर इसी के गैंग के बताये जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.