16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने छत्तीसगढ़ में छापामार कार्रवाई की, बिहार से गायब किये गये 13 ट्रक हुए बरामद

छत्तीसगढ़ में सदर थाने की विशेष पुलिस टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. रायपुर से 200 किमी दूर पुलिस ने छापेमारी कर बिहार से गायब एक और ट्रक को बरामद किया है. यह ट्रक राइस फैक्ट्री में छिपाकर रखी गई थी.

मुजफ्फरपुर: छत्तीसगढ़ में सदर थाने की विशेष पुलिस टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. रायपुर से 200 किमी दूर पुलिस ने छापेमारी कर बिहार से गायब एक और ट्रक को बरामद किया है. यह ट्रक राइस फैक्ट्री में छिपाकर रखी गई थी.

बरामद ट्रक पर छत्तीसगढ़ का नंबर अंकित

ट्रक के ऊपर छत्तीसगढ़ का नंबर अंकित था. ट्रक बरामदगी के बाद पुलिस टीम ने दंतेवाड़ा से एक बिहार से गायब की गई ट्रक की बॉडी भी बरामद कर ली है. अब तक पुलिस टीम ने बिहार से गायब किये गये 11 ट्रक और एक बॉडी को बरामद की है. इन सभी पर छत्तीसगढ़ का नंबर अंकित है. लेकिन अशोक लीलैंड के मैकेनिक इंजीनियर ने इसकी जांच की तो बिहार का निकला. बरामद किये गये तीन और ट्रक की जांच रिपोर्ट सदर पुलिस की टीम को मिली है.

वास्तविक चेचिस नंबर को बदला गया था

जांच में ट्रक राम सजीवन राय, अमरेंद्र ऑटोमोबाइल और अमोद कुमार का निकला है. फ्रॉड ने वास्तविक चेचिस नंबर के अंतिम नौ नंबर को चेंज करके उसका फर्जी कागजात बनाकर बेचा था. विशेष पुलिस टीम ने अशोक लीलैंड के मैकेनिक इंजीनियर की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों ट्रक मालिकों को सूचित करने का आग्रह सदर थानेदार से किया है.

पुलिस टीम को जांच के दौरान मिले अहम सुराग

विशेष टीम को रायपुर में लीड कर रहे दारोगा जैनेंद्र झा ने बताया कि पुलिस टीम को जांच के दौरान कई अहम सुराग हासिल हुए है. आने वाले दिनों में और भी ट्रक बरामद हो सकती है. वहीं, जेल में बंद आरोपियों की को प्रोडक्शन को लेकर कवायद शुरू की गई है. अधिवक्ता से संपर्क साधी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें