Special Train: पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, जानें नया शेड्यूल
इंडियन रेलवे ने पटना से हैदराबाद होकर सिकंदराबाद तक जानेवाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. मंगलवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. गया- कोडरमा- बोकारो- रांची- बिलासपुर के रास्ते सिकंदराबाद तक जानेवाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है.
पटना. इंडियन रेलवे ने पटना से हैदराबाद होकर सिकंदराबाद तक जानेवाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. मंगलवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. गया- कोडरमा- बोकारो- रांची- बिलासपुर के रास्ते सिकंदराबाद तक जानेवाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. साथ ही अब ये ट्रेनें मार्च 2023 तक चलायी जाएंगी.
विशेष ट्रेनों का परिचालन बढ़ा
दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद के बीच चलनेवाली स्पेशल ट्रेन के फेरों में बदलाव किया है. साथ ही स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते परिचालन अवधि में विस्तार करने का रेलवे ने निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेनों को लेकर यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों में इस प्रकार के बदलाव का निर्णय लिया है. पटना की ओर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन बढ़ा दिया है.
17 फेरों की वृद्धि
नये बदलाव के तहत गाड़ी संख्या 03253 – पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन – पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 (पटना- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन) का परिचालन सप्ताह में दो दिन हो रहा है. हर सोमवार और बुधवार को इसका परिचालन किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब रेलवे ने 17 फेरों की वृद्धि करते हुए इसे एक फरवरी से लेकर 29 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेनों में होंगे सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07256 – सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन – सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07256 (सिकंदराबाद-पटना स्पेशल) का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में नौ फेरे की वृद्धि की गई है. अब 03 फरवरी से 31 मार्च तक इसे चलाने का निर्णय लिया गया है. एससीआर ने कहा कि इन विशेष ट्रेनों में 2एसी, 3एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं.