Special Train: गुवाहाटी से जम्‍मूतवी के लिए 31 अगस्त को चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों की सुविधा के लिये गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए 31 अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा ही लगाएगी. यह ट्रेन बिहार व यूपी के कई स्टेशन पर रुकेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 6:26 PM
an image

Lucknow: रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्‍त भीड़-भाड़ की निकासी के लिए रेलवे 31 अगस्त को गुवाहाटी से जम्‍मूतवी के लिए स्‍पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) का संचालन करेगी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित (AC) और शयनयान श्रेणी (Sleeper) के डिब्‍बों वाली होगी. 31 अगस्त को 05612 गुवाहाटी-जम्‍मूतवी स्‍पेशल रेलगाड़ी गुवाहाटी से सुबह 08.30 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन सुबह 09.45 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी.

CPRO दीपक शर्मा ने बताया कि यह स्‍पेशल ट्रेन मार्ग में कामाख्‍या, गोलपाडा टाउन, न्‍यू बंगोईगॉंव, न्‍यू अलीपुरद्वार, न्‍यू कूचबिहार, न्‍युजलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नौगछिया, खगडिया जंक्शन, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर, छपरा , सीवान जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, लखनऊ, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जंक्शन, अम्‍बाला छावनी,लुधियाना जंक्शन, जलंधर छावनी और पठानकोट छावनी स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

Exit mobile version