23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी से कोयम्बटूर और सहरसा से अंबाला कैंट के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, काम पर लौटने वालों को मिलेगी राहत

Special Train: छठ पूजा के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

छठ पूजा के अवसर पर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार के साथ ही बरौनी से कोयम्बटूर तथा सहरसा से अंबाला कैंट के भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि छठ पूजा के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. 

19 नवम्बर तक बढ़ाया गया परिचालन

जिसमें गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 15 एवं 18 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है. गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर, 2024 को 02 फेरों के लिये किया गया है. 

मंगलवार को 04.00 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी गाड़ी सं. 03357

गाड़ी सं. 03357/ 03358 बरौनी- कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल-गाड़ी सं. 03357 बरौनी-कोयम्बतूर स्पेशल 16 नवंबर (शनिवार) को बरौनी से 23.20 बजे प्रस्थान कर किउल-झाझा-चितरंजन- धनबाद-बोकारो-रांची-सम्बलपुर के रास्ते मंगलवार को 04.00 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03358 कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बटूर से 20 नवंबर (बुधवार) को 00.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.

12.30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी गाड़ी सं. 05227

गाड़ी सं. 05227/05228 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा स्पेशल-गाड़ी सं. 05227 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल 18 नवंबर एवं 21 नवंबर को सहरसा से 09.20 बजे प्रस्थान कर खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधााम मोतिहारी-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 12.30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 05228 अम्बाल कैंट-सहरसा स्पेशल 19 नवंबर एवं 22 नवंबर को अम्बाल कैंट से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ें: Kaimur: स्टेशन पर पानी लेने उतरी महिला तो ट्रेन में छूटा बैग, RPF ने किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें