त्योहारों की शुरूआत होते ही रेलवे ने दिया गिफ्ट, कल से पाटलिपुत्र और छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन  

Indian Railway : त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पाटलिपुत्र से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

By Prashant Tiwari | October 8, 2024 2:47 PM
an image

त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. रोजी-रोटी के लिए बड़े शहरों में गए लोग अपने घर का रूख करना शुरु कर चुके हैं. लेकिन इन सबमें सबसे बड़ी समस्या ट्रेन में सीटों की कमी की आ रही है. लोगों को घर जाने के लिए टिकट नहीं मिल पा रहा है. लोग जनरल बोगी में जैसे-तैसे सफर करने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए भारतीय रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेन की बौछार कर दी है. इसी कड़ी में रेलवे पाटलिपुत्र से छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

त्योहारों की शुरूआत होते ही रेलवे ने दिया गिफ्ट, कल से पाटलिपुत्र और छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन   2

छपरा जाने वाले लोगों को नहीं होगी परेशानी

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पाटलिपुत्र और छपरा के बीच दिनांक 09.10.2024 से 31.12.2024 तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05297/05298 का परिचालन किया जाएगा. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 15507/08 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के रैक द्वारा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है ये शहर, इस जिले में रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़ें लिखे लोग

यहां देखिए टाइम शेड्यूल:

गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 05298 छपरा-पाटलिपुत्र स्पेशल 09.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन छपरा से 15.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें : बिहार की इस भाषा को मिलेगा शास्त्रीय भाषा का दर्जा ! JDU ने मोदी सरकार को लिखा पत्र

Exit mobile version