23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर घर जाने वालों को रेलवे ने दिया तोहफा, दिल्ली से बिहार के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन 

Chhath Special Train: रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 04058/04057 नंबर की विशेष ट्रेन आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी.

दिवाली और छठ के मौके पर यूपी और बिहार जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने त्योहार के दौरान लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेनों के चलाने का ऐलान कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 04058/04057 नंबर की विशेष ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगेंगे. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार और भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी.

बिहार जाने वाले यात्रियों को होगा लाभ

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से 24 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को रात 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात सवा नौ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में मुजफ्फरपुर से 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 11 बजे रवाना होगी.

64
छठ पर घर जाने वालों को रेलवे ने दिया तोहफा, दिल्ली से बिहार के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन  2

हर साल स्पेशल ट्रेन चलाता है रेलवे

बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान यूपी-बिहार आने वाली ट्रेनों में सीट को लेकर भयंकर मारामारी होती है. लोग तीन-तीन महीने पहले टिकट बुक करते हैं फिर भी उनकी सीट कंन्फर्म नहीं हो पाती है. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण हवाई जहाज की टिकटों की भी किमत आसमान में पहुंच जाता है. जिस रुट पर किराया 5000 होता है उसी रुट पर किराया 20 से 25 हजार तक पहुंच जाता है. ऐसे में लोगों सहूलियत के लिए रेलवे क्लोन या स्पेशल ट्रेन चलाता है. जिससे लोगों को राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani को अब तक नहीं मिली Y+ सुरक्षा, VIP बोली- इस कारण सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें