16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, SDRF ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग

एसडीआरएफ टीम ने पटना के कार्मेल हाई स्कूल में मॉक ड्रिल कर छात्राओं को किसी आपदा के दौरान कैसे बचाव करने इस संबंध में जानकारी दी. छात्राओं को बताया गया कि वो कैसे खुद का या आसपास के लोगों को बचाव कर सकते हैं.

Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 9

भूकंप, वज्रपात, सड़क दुर्घटना, आग जैसी आपदाओं से बचाव को लेकर एसडीआरएफ की ओर से पटना के कार्मेल हाई स्कूल के कैंपस में सोमवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस ड्रिल में एसडीआरएफ टीम ने छात्राओं को किसी आपदा के दौरान क्या और क्या नहीं करना चाहिए इसको लेकर जागरूक किया. टीम ने बच्चों को प्रेक्टिकल कर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी.

Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 10

मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि अगलगी होने पर आग कैसे बुझाएं व सांस की समस्या होने पर प्राथमिक उपचार और घायल को इलाज के लिए अस्पताल कैसे ले जाएं. एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों को बताया कि किसी आपदा के दौरान अगर कोई व्यक्ति घायल हो जाए तो उसे अस्पताल भेजने से पहले कैसे फर्स्ट एड दिया जाए. छात्राओं को प्रैक्टिकल कर बताया गया कि किसी आपदा के दौरान बचाव के लिए क्या करना चाहिए.

Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 11

ड्रिल के दौरान एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर झिमी लाल राय ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कैसे बचाव किया जाए यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी सिखाना जरूरी है. इसलिए यह प्रशिक्षण सभी लोगों के लिए अनिवार्य है.

Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 12

झिमी लाल राय ने मॉक ड्रिल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आए दिन किसी न किसी तरह की दुर्घटना होती रहती है. इसलिए सीपीआर कैसे करें और ब्लीडिंग कैसे रोकें, यह सभी को आना जरूरी है. क्योंकि सड़क पर अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो उस दौरान किसी की जान बचाने के लिए यह स्किल काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 13

एसडीआरएफ द्वारा किए गए इस मॉक ड्रिल में कक्ष 6 से लेकर 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. जहां बच्चों ने भूकंप व आग लगने के दौरान बचाव करने के तरीके सीखे. इस दौरान बच्चों को बताया गया कि भूकंप के दौरान खुद को कैसे बचाकर बाहर निकाले. वहीं आग लगने पर फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए. इस मॉक ड्रिल में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 14
Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 15
Undefined
पटना के कार्मेल हाई स्कूल में आपदा से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, sdrf ने बच्चों को दी विशेष ट्रेनिंग 16
Also Read: बिहार: एक दिन की बारिश में झील बना दरभंगा, DMCH के इमरजेंसी वार्ड तक में घुसा पानी, देखें तस्वीरें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें