पटना में धनकुबेर अभियंता के ठिकानों पर SUV ने मारा रेड, क्या है मामला जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पदाधिकारी आरोपी इंजीनियर के आवास व कार्यालय में सर्च अभियान चला रही है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद टीम यह कार्रवाई कर रही है. अधिकारी अनिल यादव पर यह आरोपी है कि सरकारी पद पर रहने के दौरान उन्होंने लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि की अवैध संपत्ति बनाई है.
बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ निगरानी विभाग (Vigilance team In Patna) की कार्रवाई लगातार जारी है. दरअसल, पटना के शहरी विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार यादव के ठिकानों पर विशेष निगरानी की टीम छापेमारी कर रही है. रेड के बारे में एडीजी निगरानी ने पुष्टि की है.
.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की कार्रवाई
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पदाधिकारी आरोपी इंजीनियर के आवास व कार्यालय में सर्च अभियान चला रही है. कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद टीम यह कार्रवाई कर रही है. अधिकारी अनिल यादव पर यह आरोपी है कि सरकारी पद पर रहने के दौरान उन्होंने लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि की अवैध संपत्ति बनाई है. रेड के बारे में एडीजी ने पुष्टि की है
कुछ भी बोलने से बच रही प्रशासन
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभियंता पटना के शहरी विकास एवं आवास विभाग के कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं. आरोप है कि अभियंता अपने शास्त्री नगर थाना के पुनाईचक स्थित अपने अपार्टमेंट में बुलाकर ठेकेदारों से काली कमाई करते हैं. फिलहाल टीम रोपी इंजीनियर के आवास व कार्यालय में सघन छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
विशेष निगरानी न्यायाधीश ने जारी किया है वारंट
बता दें कि आरोपी अभियंता के खिलाफ विशेष निगरानी न्यायाधीश ने वारंट जारी किया है. इसी आधार पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम कार्रवाई कर रही है. इस मामले की पुष्टि एडीजी निगरानी नैयर हसनैन खान ने की है. हालांकि उन्होंने बरामदगी को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी.